टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: July 16, 2021 16:34 IST2021-07-16T16:34:32+5:302021-07-16T16:34:32+5:30

T-Series Managing Director Bhushan Kumar booked for rape | टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

मुंबई, 16 जुलाई संगीत कंपनी टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार के खिलाफ मुंबई पुलिस ने नौकरी देने का झांसा देकर एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया। भूषण कुमार (43), संगीत क्षेत्र के दिग्गज दिवंगत गुलशन कुमार के बेटे हैं।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 30 वर्षीय एक महिला की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अंधेरी (पश्चिम) में डी एन नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। शिकायतकर्ता महिला अभिनेत्री है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘शिकायत के अनुसार भूषण कुमार ने अपनी कंपनी में किसी प्रोजेक्ट पर काम देने का झांसा देकर महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म किया।’’

पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला और कुमार के बीच बीते कुछ वर्षों से जान-पहचान थी। कुमार ने 2017 से 2020 के बीच महिला का कथित तौर पर कई बार यौन उत्पीड़न किया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला का कहना है कि कुमार ने उसके साथ धोखा किया इसलिए वह पुलिस के पास शिकायत लेकर आई।’’

अधिकारी के अनुसार कुमार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), 420 (धोखाधड़ी), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया।

टी-सीरीज संगीत और फिल्म निर्माण क्षेत्र की कंपनी है जिसकी स्थापना ‘कैसेट किंग’ के नाम से मशहूर गुलशन कुमार ने की थी। गुलशन कुमार की 1997 में मुंबई के अंधेरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: T-Series Managing Director Bhushan Kumar booked for rape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे