लाइव न्यूज़ :

विवादों में घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर उठाया जातिगत भेदभाव का मुद्दा, कही ऐसी बात

By शिवेंद्र राय | Updated: February 4, 2023 15:30 IST

रामचरित मानस पर दिए गए गए बयान के बाद लगातार जारी विवाद के बाद भी स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयान से पीछे हटने से इनकार कर चुके हैं। अब मौर्य ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर जातिगत भेदभाव का मुद्दा उठाया है।

Open in App
ठळक मुद्देस्वामी प्रसाद मौर्य ने फेसबुक पर लिखी पोस्टजातिगत भेदभाव का मुद्दा उठाया कई बड़े नेताओं के साथ भेदभाव का जिक्र किया

लखनऊ: रामचरित मानस पर दिए गए गए बयान उस पर लगातार जारी विवाद के बीच  समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर समाज में जातिगत भेदभाव का मुद्दा उठाया है। इस बार स्वामी प्रसाद मौर्य फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने  देश के तीन बड़े नेताओं के साथ हुई जातिय अपमान की  तीन कथित घटनाओं का जिक्र किया है।

अपने फेसबुक पोस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा,  "कदम कदम पर जातीय अपमान की पीड़ा से व्यथित होकर ही डॉक्टर आंबेडकर ने कहा था , 'मैं हिंदू धर्म में पैदा हुआ, यह मेरे बस में नहीं था। किंतु मैं हिंदू होकर नहीं मरूंगा, ये मेरे बस में है।' फलस्वरूप सन 1956 में नागपुर दीक्षा भूमि पर 10 लाख लोगों के साथ बौद्ध धर्म स्वीकार किया। वह भी भारतीय संविधान लागू होने के बाद।"

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे लिखा, "तत्कालीन उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम द्वारा उद्घाटित संपूर्णानंद की मूर्ति का गंगा जल से धोना, तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के रिक्तोपरांत मु्ख्यमंत्री आवास को गोमूत्र से धोया जाना और तत्कालीन राष्ट्रपति कोविंद जी को सीकर ब्रह्मामंदिर में प्रवेश न देना शूद्र होने का अपमान नहीं तो क्या है? ये सभी देश के बड़े नेताओं के साथ अपमान की घटनाएं घटित हुई तो गांव-गावं में आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों के साथ क्या होता होगा?"

बता दें कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों सुर्खियों में हैं। रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों पर कई जातियों और महिलाओं के अपमान का आरोप लगाते हुए मौर्य ने उन्हें हटाने की मांग की है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद से ही उत्तर प्रदेश की सियासत गर्म है। लगातार राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। कुछ हिंदू संगठनों ने मौर्य के खिलाफ प्रदर्शन भी किया और उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई।

विवाद के बाद भी स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयान से पीछे हटने से इनकार कर चुके हैं। दूसरी तरफ भाजपा का कहना है कि सपा हिंदू समाज को बांटकर अपनी सियासत करना चाहती है। इसलिए अखिलेश यादव की सहमति से स्वामी प्रसाद मौर्य ऐसे बयान दे रहे हैं।

टॅग्स :स्वामी प्रसाद मौर्यसमाजवादी पार्टीBJPरामनाथ कोविंदअखिलेश यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की