सुवेंदु का इस्तीफा नियमों के अनुरूप नहीं, स्वीकार नहीं किया गया: विधानसभा अध्यक्ष

By भाषा | Updated: December 18, 2020 21:27 IST2020-12-18T21:27:13+5:302020-12-18T21:27:13+5:30

Suvendu's resignation not conforming to rules, not accepted: Assembly Speaker | सुवेंदु का इस्तीफा नियमों के अनुरूप नहीं, स्वीकार नहीं किया गया: विधानसभा अध्यक्ष

सुवेंदु का इस्तीफा नियमों के अनुरूप नहीं, स्वीकार नहीं किया गया: विधानसभा अध्यक्ष

कोलकाता, 18 दिसंबर पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस विधायक सुवेंदु अधिकारी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है क्योंकि यह संविधान के प्रावधानों और सदन के नियमों के अनुरूप नहीं है।

बनर्जी ने इस बात का जिक्र किया कि अधिकारी ने त्यागपत्र उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं सौंपा।

उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि अधिकारी का यह कदम ‘‘स्वैच्छिक और वास्तविक’’ है या नहीं।

बनर्जी ने कहा, ‘‘जब तक मैं इस बात से संतुष्ट नहीं हो जाता कि इस्तीफा स्वैच्छिक और वास्तविक है, मेरे लिए भारत के संविधान के प्रावधानों और पश्चिम बंगाल विधानसभा में कामकाज के नियमों के आलोक में इसे स्वीकार करना संभव नहीं है।’’

ममता बनर्जी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले अधिकारी ने विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा 16 दिसंबर को विधानसभा सचिवालय में सौंपा था। उस वक्त विधानसभा अध्यक्ष सदन में उपस्थित नहीं थे।

अधिकारी ने बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था जिससे ये अटकलें और तेज हो गईं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारी पश्चिम बंगाल विधानसभा में अब भी तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार को वह अपराह्न डेढ़ बजे तक सदन में थे, लेकिन अधिकारी ने 2.10 बजे विधानसभा सचिवालय में अपना इस्तीफा सौंपा।

अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारी को मामले में अपनी बात कहने के लिए व्यक्तिगत रूप से 21 दिसंबर को उपस्थित होने को कहा गया है।

विमान बनर्जी ने कहा कि त्यागपत्र पर कोई तारीख नहीं लिखी थी। उन्होंने हालांकि कहा कि ई-मेल पर भेजे गए पत्र में तारीख थी।

उन्होंने अंतर को ‘‘संदिग्ध मामला’’ करार देते हुए कहा कि वह अधिकारी द्वारा त्यागपत्र की प्रामाणिकता के बारे में उन्हें संतुष्ट किए जाने के बाद ही इस्तीफा स्वीकार करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suvendu's resignation not conforming to rules, not accepted: Assembly Speaker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे