सुवर्ण सौध 10 दिवसीय विधानमंडल सत्र के आयोजन के लिए तैयार

By भाषा | Updated: December 12, 2021 20:56 IST2021-12-12T20:56:38+5:302021-12-12T20:56:38+5:30

Suvarna Soudha ready to organize 10-day legislature session | सुवर्ण सौध 10 दिवसीय विधानमंडल सत्र के आयोजन के लिए तैयार

सुवर्ण सौध 10 दिवसीय विधानमंडल सत्र के आयोजन के लिए तैयार

बेलगावी (कर्नाटक), 12 दिसंबर सुवर्ण सौध 13 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां कर्नाटक विधानमंडल का सत्र कोविड संबंधित प्रतिबंधों के कारण दो साल के बाद आयोजित किया जाएगा।

बेंगलुरु में विधान सौध की भव्य प्रतिकृति, जिसका उद्घाटन 11 अक्टूबर 2012 को किया गया था, वहां 2018 के बाद से किसी सत्र का आयोजन नहीं किया गया है।

दस दिवसीय सत्र कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन की छाया में आयोजित किया जाएगा। राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमण के मामले रविवार को तीन हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि सुवर्ण सौध का पूरा परिसर संक्रमण मुक्त किया गया है जबकि सख्त कोविड नियम भी लागू किए गए हैं।

सत्र में भाग लेने वालों को कोविड टीके की दोनों खुराक लेने का प्रमाण पत्र और एक नेगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अध्यादेश की जगह लेने वाले कर्नाटक नगर निगम विधेयक, विश्वेश्वरैया विश्वविद्यालय विधेयक और आयुष विश्वविद्यालय विधेयक सहित कम से कम आठ विधेयकों पर चर्चा हो सकती है।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने संकेत दिया कि 10 दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान धर्मांतरण विरोधी विधेयक लाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री सत्र के दौरान विकास कार्यों और जन शिकायतों पर सार्थक बहस को लेकर भी आशान्वित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suvarna Soudha ready to organize 10-day legislature session

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे