लाइव न्यूज़ :

संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने निलंबित अधीर रंजन चौधरी रखेंगे अपना पक्ष, जानें कब होगी अगली बैठक

By अंजली चौहान | Updated: August 18, 2023 16:29 IST

अधीर रंजन चौधरी को कमेटी की बैठक के अगले दिन 30 अगस्त को कमेटी के सामने पेश होने के लिए कहा जा सकता है। उन्हें लोकसभा से अर्मायदित व्यवहार के लिए निलंबित किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देअधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर आज विशेषाधिकार समिति की बैठक हुई हैकांग्रेस सांसद अपने पक्ष में समिति को जवाब देंगे30 अगस्त को होगी अगली बैठक

नई दिल्ली: लोकसभा से निलंबित हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को लेकर आज लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक हुई है। इस बैठक में फैसला लिया गया है कि कांग्रेस सांसद को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा।

गौरतलब है कि अधीर रंजन चौधरी को 10 अगस्त को लोकसभा से 'अनियंत्रित व्यवहार' के लिए निलंबित कर दिया गया था। उनके ऊपर लगे इन आरोपों को लेकर समिति ने उन्हें 30 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है और अपने पक्ष में बात रखने की छूट दी है। 

क्या बोले अधीर रंजन चौधरी 

आज विशेषाधिकार समिति की बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस सांसद ने कहा कि विशेषाधिकार समिति की बैठक नियमों के मुताबिक हो रही है। मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है।

मुझे बैठक का एजेंडा भी नहीं पता। मुझे उम्मीद है कि कार्यवाही वैसे ही होगी नियमों के अनुसार। समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद अध्यक्ष (लोकसभा) निर्णय लेंगे। यह (लोकसभा से निलंबन) नियमों के अनुसार नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार, विपक्षी नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ कथित आरोपों और सदन में उनके कदाचार पर चर्चा के लिए समिति बनाई जाएगी। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पेश किया था।

जोशी ने कहा कि इस सदन ने अधीर रंजन चौधरी के सदन और अध्यक्ष के अधिकार की घोर उपेक्षा करते हुए किए गए घोर, जानबूझकर और बार-बार किए गए कदाचार को गंभीरता से लिया है और निर्णय लिया है कि उनके कदाचार के मामले को आगे की जांच के लिए सदन की विशेषाधिकार समिति को भेजा जाए।

उन्होंने कहा कि सदन को रिपोर्ट दें और समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपने तक अधीर रंजन चौधरी को सदन की सेवा से निलंबित किया जाए।

सदन में पीएम मोदी के खिलाफ की थी टिप्पणी 

मालूम हो कि मानसून सत्र के दौरान सदन में विपक्ष के लाए अविश्वास पत्र पर अधीर रंजन चौधरी को बोलने का मौका मिला था।  इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा था।

 मणिपुर मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता ने पीएम को अंधा राजा करार दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में मुझे ये बोलने की इच्छा हो रही है कि जब राजा अंधा होता है तो चाहे हस्तिनापुर हो या फिर मणिपुर वहां द्रौपदी का वस्त्रहरण होता है।

इस बयान के बाद बीजेपी ने अधीर रंजन को जमकर खरीखोटी सुनाई थी।  उनके इस बयान के बाद वह सदन से निलंबित हो गए थे। हालांकि, बाद में कांग्रेस सांसद ने अपने बयान को लेकर सफाई भी दी थी। 

टॅग्स :अधीर रंजन चौधरीलोकसभा संसद बिलकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील