लाइव न्यूज़ :

सुशील मोदी ने पटना में बेरोजगारों की हुई पिटाई पर साधा नीतीश कुमार पर निशाना, बोले, "सब नीतीश कुमार करवा रहे हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 22, 2022 20:31 IST

नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी ने पटना में बेरोजगारों के खिलाफ हुए 'क्रूर' बल प्रयोग की कड़ी निंदा करते हुए इसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में पुलिस ने नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की पटना की सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कीराज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने इसके लिए सीधे तौर पर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहरायासुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमारे के इशारे पर पुलिस ने युवाओं की सरेआम पिटा है

पटना: बिहार पुलिस ने नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की पटना की सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पिटाई की। जिसके बाद बिहार भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हो गई है। चंद रोज पहले नीतीश कुमार के साथ सत्ता का सुख भोग रही भाजपा ने विपक्ष की गद्दी संभालते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में राज्यसभा सांसद और कभी नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी ने बेरोजगारों के खिलाफ 'क्रूर' बल का इस्तेमाल की कड़ी निंदा करते हुए इसके लिए सीधे तौर पर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है।

भाजपा नेता सुशील मोदी ने सोमवार को पटना में बेरोजगारों की पिटाई को मुद्दा बनाते हुए नीतीश सरकार को जमकर फटकार लगाई और कहा, "सारी समस्या के केंद्र में केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमारे खड़े हैं और उन्हीं के इशारे पर पुलिस ने राजधानी की सड़कों पर युवाओं की सरेआम पिटाई की है।"

सुशील मोदी ने कहा, "बीते 15 सालों से नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्रालय को हमेशा जदयू कोटे में रखा था। इसलिए अगर कोई शिक्षित बेरोजगारों की समस्याओं के लिए जिम्मेदार है, तो वह सिर्फ और सिर्फ अकेले नीतीश कुमार हैं।"

उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ लेकर जब तक नीतीश कुमार ने सरकार चलाई थी, शिक्षा विभाग हमेशा अपने जनता दल यूनाइटेड के पास रखा और अब जब वो भाजपा को छोड़कर राजद के साथ गये हैं तो शिक्षा विभाग राजद को सौंप दिया।

इसके साथ ही सुशील मोदी ने कहा, "बिहार में योग्य शैक्षिक उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया बीते कई महीनों से लंबित है और जब वो अपनी मांग को लेकर सड़कों पर उतरे तो उनकी पिटाई करवाई जा रही है। सरकार को उस मजिस्ट्रेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जो हाथ में तिरंगा लिए प्रदर्शनकारी को डंडे से बार-बार मार रहा था। इस तरह के क्रूर बल का प्रयोग निंदनीय है।"

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन सरकार पर व्यंग्य करते हुए मोदी ने कहा, "अभी कुछ ही दिनों पहले नीतीश कुमार तेजस्वी यादव की उस बात में हां में हां मिला रहे थे, जिसमें तेजस्वी यादव ने 2020 के चुनाव में वादा किया था की अगर राजद सत्ता में आएगी तो उनकी पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख सरकारी नौकरियों दी जाएंगी। क्या यही डंडों का रोजगार चला रही है ये सरकार।"

उन्होंने कहा, "नई सरकार का मंत्रिमंडल बिना कोई ठोस कदम उठाए अब तक तीन बार बैठक कर चुका है। अब जब उन्होंने 10 लाख नौकरियों का वादा किया है, तो बिहार के युवाओं को कोई तारीख देने को लिए क्यों नहीं तैयार हैं।"

मालूम हो कि नीतीश कुमार ने हाल में ही जदयू-भाजपा गठबंधन तोड़ते हुए महागठबंधन से नाता जोड़ लिया था और बीते 15 अगस्त को ऐलान किया था कि वो बिहार में युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियां पैदा करेंगे। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :सुशील कुमार मोदीनीतीश कुमारपटनाजेडीयूBJPआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील