लाइव न्यूज़ :

सुशील मोदी ने कहा, 'दागियों को मंत्रिमंडल में जगह देकर नीतीश कुमार ने बिहार को शर्मसार किया है'

By एस पी सिन्हा | Updated: August 28, 2022 17:35 IST

बिहार में सुशील कुमार मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नीतीश कैबिनेट में राजद कोटे से मंत्री बने सुरेंद्र यादव के कारनामों का खुलासा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने दागियों को मंत्रिमंडल में जगह देकर बिहार को शर्मसार किया है।

Open in App
ठळक मुद्देसुशील मोदी ने कहा अपराधियों को मंत्रिमंडल में जगह नीतीश कुमार ने बिहार को शर्मसार किया हैसुशील मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नीतीश कैबिनेट के मंत्री सुरेंद्र यादव के कारनामों का खुलासा कियासुशील मोदी ने कहा कि सुरेंद्र यादव के ऊपर तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं

पटना: बिहार में चल रहे सियासी संग्राम के बीच भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नीतीश कैबिनेट के सहयोगी और राजद कोटे से मंत्री सुरेंद्र यादव के कारनामों का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि यादव सहित तमाम अन्य नेताओं पर, जो कई गंभीर आपराधिक आरोपों से घिरे हुए हैं। नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्रिमंडल में जगह देकर बिहार को शर्मसार करने का काम किया है।

इसके साथ ही मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि आप ऐसे लोगों को शामिल कर सुशासन कैसे स्थापित करेंगे? सुशील मोदी ने सुरेंद्र यादव के ऊपर तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले का खुलासा करते हुए कहा कि गया में सुरेंद्र यादव के नाम से लोग डर जाते हैं। लेकिन उन्हें नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल में जगह दी है।

सुशील मोदी ने कहा कि मंत्री सुरेंद्र यादव बाल यौन अपराध, महिला आरक्षण बिल की कापी संसद में फाड़ने वाले, अतुल अपहरण कांड, मेडिकल छात्रों पर फायरिंग, तिलकुट व्यापारियों से हिंसक झड़प, कांग्रेस के पूर्व विधायक की निर्मम पिटाई के आरोपी हैं। उन्होंने सुरेंद्र यादव का रांची के प्रेम प्रकाश से भी संबंध बताया है। प्रेम प्रकाश पटना में एसबीआई के पदाधिकारी थे। राजनेताओं की काली कमाई का पैसा वहां जमा था, जिसे लेकर प्रेम फरार हो गया।

तब सुरेन्द्र ने ही प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद प्रेम के छोटे भाई अतुल प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन अतुल को पटना की जगह गया के रास्ते आने वाले ट्रैन पर बैठा दिया गया था और स्टेशन पर ट्रेन रोककर उसे उतार लिया गया। सुरेन्द्र यादव ने चार दिनों तक उसे अपने घर पर रखा और प्रताड़ित किया। इसको लेकर सुरेन्द्र को इस्तीफा देकर जेल जाना पड़ा था। इस घटना ने पूरे बिहार को हिला दिया था।

सुशील मोदी ने सुरेन्द्र यादव से जुड़े मामलों को बिंदुवार बताते हुए कहा कि 15 जून, 2018 को एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़ित लड़की को मगध मेडिकल कॉलेज में मेडिकल जांच हेतु लाया गया। सुरेंद्र यादव सहित 25-30 लोगों ने पीड़ित नाबालिग लड़की जो पुलिस संरक्षण में थी जबर्दस्ती उसे गाड़ी से उतारकर उसका बयान लेना चाहा और इस दौरान उसका चेहरा उजागर कर दिया। यह मामला बाल यौन अपराध से जुड़ा है। इस मामले में सुरेंद्र यादव पर पॉक्सो एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज हुआ।

मामले में सुरेंद्र यादव चार्जशीटेड है, जमानत पर है, चार्ज फ्रेम हो चुका है और मामले का ट्रायल चल रहा है। उन्होंने कहा कि सुरेन्द्र यादव अतुल अपहरण कांड का भी आरोपी है। इस मामले का खुलासा करने में शिवानंद तिवारी ने अहम भूमिका थी। वहीं, मगध मेडिकल कॉलेज में सुरेंद्र यादव की जूनियर डॉक्टर से झड़प हो गई थी, जिसके बाद उनके बॉडीगार्ड ने फायरिंग कर दी। इस दौरान जूनियर डॉक्टर घायल हो गये थे।

सुशील मोदी ने कहा कि सुरेंद्र यादव ने 1998 में महिला आरक्षण बिल को भी तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी के हाथ से लेकर फाड़ दिया था। ईडी ने सुरेंद्र यादव के भाई राजकुमार उर्फ मंटू यादव की 26 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया था। जहरीली शराब पीने से जिन बीस लोगों की मौत हुई थी। उस शराब माफिया का संबंध उनके भाई से था।

टॅग्स :सुशील कुमार मोदीनीतीश कुमारजेडीयूBJPआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील