सुशांत मामले में ‘मीडिया ट्रायल’ रोका जाए: उच्च न्यायालय में याचिका

By भाषा | Updated: August 28, 2020 05:36 IST2020-08-28T05:36:42+5:302020-08-28T05:36:42+5:30

याचिकाकर्ता नीलेश नवलखा और दो अन्य लोगों ने समाचार चैनलों को मामले में उनका कवरेज सीमित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

Sushant case to prevent media trial: petition in High Court | सुशांत मामले में ‘मीडिया ट्रायल’ रोका जाए: उच्च न्यायालय में याचिका

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsयाचिका में कहा गया कि इस मुद्दे पर जारी सनसनीखेज रिपोर्टिंग सीबीआई की जांच को प्रभावित कर सकती है।बुधवार को दाखिल याचिका को बंबई उच्च न्यायालय ने अभी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया है।

मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल कर अनुरोध किया गया है कि समाचार चैनलों और अन्य संस्थानों को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ‘मीडिया ट्रायल’ रोकने का निर्देश दिया जाए। याचिका में कहा गया कि इससे जांच प्रभावित हो सकती है।

बुधवार को दाखिल याचिका को उच्च न्यायालय ने अभी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया है। याचिकाकर्ता नीलेश नवलखा और दो अन्य लोगों ने समाचार चैनलों को मामले में उनका कवरेज सीमित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

याचिका में कहा गया कि इस मुद्दे पर जारी सनसनीखेज रिपोर्टिंग सीबीआई की जांच को प्रभावित कर सकती है। इसमें कहा गया है कि 14 जून को राजपूत के कथित रूप से खुदकुशी करने वाले दिन से ‘‘अनेक प्रमुख मीडिया चैनल मीडिया ट्रायल कर रहे हैं’’ और ‘‘समानांतर कार्यवाही’’ चला रहे हैं।

इसमें कहा गया कि टीवी चैनलों और अन्य मीडिया संस्थानों ने प्राथमिकी में आरोपी के तौर पर दर्ज लोगों को पहले ही ‘दोषी करार दिया’ है। भाषा वैभव दिलीप दिलीप

Web Title: Sushant case to prevent media trial: petition in High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे