सूरत: शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 20 छात्रों की मौत, सीएम विजय रूपाणी ने अस्पताल का किया दौरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 24, 2019 11:14 PM2019-05-24T23:14:37+5:302019-05-24T23:15:04+5:30

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि आग लगने की घटना में कम से कम 20 छात्रों की मौत हो गयी है। टीवी चैनलों पर दिखाये जा रहे वीडियो में सरथना इलाके के तक्षशिला परिसर में लगी आग का भयानक मंजर दिखाई दिया।

Surat fire: Gujarat CM Vijay Rupani visits hospital to meet those injured in fire at coaching centre in Surat | सूरत: शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 20 छात्रों की मौत, सीएम विजय रूपाणी ने अस्पताल का किया दौरा

सूरत: शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 20 छात्रों की मौत, सीएम विजय रूपाणी ने अस्पताल का किया दौरा

Highlightsसोशल मीडिया के वीडियो मे छात्र आग से बचने के लिए तीसरी और चौथी मंजिलों से कूदते नजर आए।  उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा है कि हमने मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

सूरत के एक चार मंजिला वाणिज्यिक परिसर में शुक्रवार दोपहर आग लगने से एक कोचिंग क्लास के कम से कम 20 छात्रों की मौत हो गई । इनमें से कुछ की इमारत से कूदने की वजह से तो कुछ की दम घुटने से मौत हुई। टीवी चैनलों पर दिखाये जा रहे वीडियो में सरथना इलाके के तक्षशिला परिसर में लगी आग का भयानक मंजर दिखाई दिया, जहां छात्र आग से बचने के लिए तीसरी और चौथी मंजिलों से कूदते नजर आए।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि आग लगने की घटना में कम से कम 20 छात्रों की मौत हो गयी। घटना के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अस्पतालों का भी दौरा किया, जहां आग से जख्मी लोग इलाज के लिए भर्ती हैं।  उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा है कि , ‘‘प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने से 20 छात्रों की मौत हो गयी। कई अन्य घायल हो गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ उन्होंने कहा कि हमने मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

 पटेल ने कहापटेल ने कहा कि इमारत में कोचिंग कक्षाएं छत पर एक शेड में चल रही थीं। इस बात की जांच की जाएगी कि निर्माण कार्य अवैध तो नहीं है। सूरत अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 19 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाने के लिए दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी बनाए गए। 

रूपाणी ने शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रूपए की वित्तीय सहायता मुहैया कराने का ऐलान भी किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह आग त्रासदी से अत्यंत दुखी हैं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द स्वस्थ हों। गुजरात सरकार और स्थानीय अधिकारियों से प्रभावितों को हरसंभव मदद मुहैया कराने को कहा है।’’

Web Title: Surat fire: Gujarat CM Vijay Rupani visits hospital to meet those injured in fire at coaching centre in Surat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात