Sur Jyotsna National Music Award 2025: लोकमत मीडिया समूह द्वारा सोमवार को 12वां'सुर ज्योत्सना राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार' समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मशहूर गजल गायिका श्रीमति अनिता सिंघवी को लोकमत सुर ज्योत्सना आइकन अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं लोकमत सुर ज्योत्सना लेजेंड्स अवॉर्ड उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मोहम्मद हुसैन को दिया गया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा इस'सुर ज्योत्सना राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार' समारोह में पुरस्कृत हो रहे विजेताओं पद्मश्री अहमद और मोहम्मद हुसैन और आइकन ऑवर्ड प्राप्त करने के लिए श्रीमति अनिता सिंघवी जी को हृदयपूर्वक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
उन्होंने कहा कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि इस प्रेरणादायक सुर ज्योत्सना राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार के 12वें अध्याय में जो पुरस्कार एक सम्मान मात्र न होकर के एक संगीत साधना की गूंज और उसके साथ-साथ में श्रद्धांजलि है स्वर्गीय ज्योत्सना दर्डा जी को, जो कि न केवल खुद संगीत की प्रेमी थीं, अपितु समाज सेवक और महिला सशक्तिकरण की बहुत बड़ी संवाहक थीं।
उन्होंने कहा कि आज भारत सांस्कृतिक पुनर्जागरण से गुजर रहा है और भारत के संगीत, कला एवं विज्ञान अथवा देश से उपजे हुए विविध विषयों की स्वीकारता पूरे विश्व में नए सिरे से बढ़ रही है तो निश्चित रूप से ऐसे महत्वपूर्ण समय में भारत की कला और सुर साधना का सम्मान अभिनंद के योग्य है और इसके लिए मैं लोकमत परिवार का विशेष रूप से विजय दर्डा जी का बहुत सारा सम्मान करते हुए अपनी बात को यही समाप्त करता हूं।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद, पद्म विभूषण सोनल मानसिंह, पद्म विभूषण राजीव शेट्ठी, पद्मश्री अहमद हुसैन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के जानेमाने वकील अभिषेक मनु सिंघवी जैसी अन्य बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया।