लाइव न्यूज़ :

सुप्रीम कोर्ट ने एनसीपी विधायकों की अयोग्यता मामले में स्पीकर को 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया फैसला लेने के लिए

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: January 29, 2024 14:35 IST

सुप्रीम कोर्ट ने एनसीपी में हुए विभाजन के बाद दायर किये गये अयोग्यता की याचिकाओं पर निर्णय लेने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर को 15 दिनों का अतिरिक्त समय दिया है। 

Open in App
ठळक मुद्देसुप्रीम कोर्ट ने एनसीपी विवाद में स्पीकर राहुल नार्वेकर को फैसला लेने के लिए अतिरिक्त समय दियासॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा स्पीकर अभी शिवसेना विभाजन के केस में व्यस्त हैं सुप्रीम कोर्ट ने इस दलील को स्वीकार करते हुए स्पीकर को 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में हुए विभाजन के बाद दायर किये गये अयोग्यता की याचिकाओं पर निर्णय लेने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर को दिये निर्धारित तारीख 31 जनवरी की समय सीमा को बढ़ाते हुए 15 दिनों की अतिरिक्त मोहलत दी है।

यह विवाद पिछले साल उस समय पैदा हुआ था, जब शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी से उनके भतीजे अजित पवार ने बगावत करके पार्टी तो तोड़ दिया था और विधायकों के एक समूह के साथ महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना (शिंदे गुट) और भाजपा के साथ समझौता करते हुए उपमुख्यमंत्री बन गये थे।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार इस विवाद में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) धनंजय वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने स्पीकर राहुल नार्वेकर को बयान दर्ज करने के बाद मामले में फैसला देने के लिए उन्हें और समय दिया है।

मामले में स्पीकर नार्वेकर की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि स्पीकर मुख्य रूप से शिवसेना में विभाजन से जुड़ी अयोग्यता की कार्यवाही में व्यस्त हैं, जिस पर इस महीने की शुरुआत में निर्णय लिया गया था।

सॉलिसिटर जनरल मेहता ने सीजेआई सहित पीठ में शामिल न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा के सामने कहा, “एनसीपी विवाद में स्पीकर को साक्ष्यों से जिरह करने के दी गई तारीख 30 जनवरी को समाप्त हो जाएगी और अंतिम सुनवाई की तारीख भी 31 जनवरी को समाप्त हो जाएगी। हम मामले में निर्णय सुनाने के लिए कोर्ट से अतिरिक्त तीन सप्ताह का समय मांग रहे हैं। यह समय की व्यवहारिक मांग है, जो कोर्ट से हमें मिलनी चाहिए।”

वहीं केस में शरद पवार के खास जयंत पाटिल की ओर पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सॉलिसिटक जनरल द्वारा मांगे जा रहे तीन सप्ताह के समय विस्तार का विरोध करते हुए कहा कि स्पीकर नार्वेकर को फैसला लिखने के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय पर्याप्त होना चाहिए।

इस पर सीजेआई की पीठ ने कहा कि वह अजित पवार द्वारा पार्टी तोड़ने के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 40 विधायकों और 5 एमएलसी के खिलाफ शरद पवार खेमे द्वारा दायर अयोग्यता याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाने के लिए स्पीकर को 15 फरवरी तक का अतिरिक्त समय देती है।

मालूम हो कि मई 2022 में शिवसेना में विभाजन के बाद तत्कालीन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई और एकनाथ शिंदे ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था। उसके बाद जुलाई 2023 में एनसीपी को भी इसी तरह का नुकसान उठाना पड़ा, जिसते बाद एनसीपी विधायक जयंत पाटिल ने मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके कोर्ट से अपील की थी वो स्पीकर राहुल नार्वेकर को आदेश दे कि वो अजित पवार सहित उनके गुट के एनसीपी विधायकों को अयोग्य किये जाने की मांग पर जल्द फैसला लें।

एनसीपी नेता जयंत पाटिल की यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में सितंबर महीने में दायर की गई थी, जिसमें कोर्ट से कहा गया था कि स्पीकर राहुल नार्वेकर पिछले तीन महीनों से एनसीपी विधायकों की अयोग्यता याचिकाओं पर कोई फैसला नहीं ले रहे हैं। मामले में शरद पवार खेमे ने बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए कुल तीन याचिकाएं दायर कीं।

टॅग्स :सुप्रीम कोर्टNCPशिव सेनाShiv SenaBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की