अनिल देशमुख की जमानत याचिका पर SC ने बॉम्बे हाईकोर्ट को जल्द सुनवाई करने को कहा, जानें पूरा मामला

By मनाली रस्तोगी | Published: May 31, 2022 12:07 PM2022-05-31T12:07:07+5:302022-05-31T12:07:49+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से कहा कि वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की जमानत याचिका पर तेजी से सुनवाई करने पर विचार करे।

Supreme Court asks Bombay HC to consider speedy hearing of Anil Deshmukh's bail plea | अनिल देशमुख की जमानत याचिका पर SC ने बॉम्बे हाईकोर्ट को जल्द सुनवाई करने को कहा, जानें पूरा मामला

अनिल देशमुख की जमानत याचिका पर SC ने बॉम्बे हाईकोर्ट को जल्द सुनवाई करने को कहा, जानें पूरा मामला

Highlightsअनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उनकी जमानत याचिका 25 मार्च से बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए लंबित है।पिछले हफ्ते देशमुख को उच्च रक्तचाप और सीने में दर्द की शिकायत के बाद नगर निगम द्वारा संचालित केईएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।ईडी ने देशमुख और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले के आधार पर मामला दर्ज किया था।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनिल देशमुख की जमानत की याचिका पर तेजी से सुनवाई करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री को हाई कोर्ट के समक्ष लंबित उनकी जमानत याचिका को शीघ्र सूचीबद्ध करने की मांग करते हुए एक आवेदन दायर करने की स्वतंत्रता भी दी। 

वहीं, न्यायिक हिरासत में रह रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख ने शीर्ष अदालत को बताया कि उनकी जमानत याचिका पर 25 मार्च से हाई कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई है। बताते चलें कि पिछले हफ्ते देशमुख को उच्च रक्तचाप और सीने में दर्द की शिकायत के बाद नगर निगम द्वारा संचालित केईएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

72 वर्षीय पूर्व मंत्री को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नवंबर 2021 में कथित तौर पर 100 करोड़ रुपए की जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। ईडी ने देशमुख और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले के आधार पर मामला दर्ज किया था। उनके खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मामला दर्ज किया है।

Web Title: Supreme Court asks Bombay HC to consider speedy hearing of Anil Deshmukh's bail plea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे