वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने में जुटी एयर इंडिया को सुप्रीम कोर्ट से तत्काल राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने एयर इंडिया को अगले 10 दिनों तक विमान में तीनों सीटों पर यात्रियों को बैठाने की मंजूरी दी है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने पिछले हफ्ते एयर इंडिया को निर्देश दिाय था कि बीच की सीट खाली रखी जाए। हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार और एयर इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबडे ने कहा कि इस मामले में आखिरी फैसला आने तक डीजीसीए और एयर इंडिया जरूरत के हिसाब से नियमों में बदलाव कर सकते हैं।
भारत में घरेलू उड़ानों आज से शुरू हुई हैं। यहां भी बीच वाली सीट खाली नहीं छोड़ी गई है। घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा के समय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि प्लेन में अगर बीच वाली सीट छोड़ दी जाए तो भी सामाजिक दूरी की जरूरतें पूरी नहीं होतीं अत: ऐसे में बीच की सीट पर सवारी को बैठाया जाएगा।