लाइव न्यूज़ :

28 अगस्त को गिराया जाएगा नोएडा का सुपरटेक ट्विन टॉवर, 9 घंटे तक बेघर रहेंगे 7 हजार लोग

By शिवेंद्र राय | Updated: August 20, 2022 10:12 IST

नोएडा में सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक ट्विन टॉवर को 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे गिराया जाएगा। इस दौरान दोपहर 2.15 से 2.45 तक नोएडा - ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पूरी तरह से बंद रहेगा। ट्विन टावरों को गिराने के लिए एडिफिस कंपनी ने सियान टावर में विस्फोटक लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। एपेक्स टावर में विस्फोटक फिट करने का काम 24 अगस्त तक पूरा हो जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्दे28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे गिराया जाएगा सुपरटेक ट्विन टॉवरट्विन टॉवर को गिराने के लिए 3500 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों का इस्तेमालविस्फोट के दौरान फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस जैसी आपात सेवाएं तैयार रहेंगी

नोएडा: नोएडा में सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक के एपेक्स व सियान टावर को सर्वोच्च न्यायलय के आदेशानुसार  28 अगस्त को गिराया जाएगा। 40 मंजिलों वाले ट्विन टॉवर में आखिरी धमाका दोपहर 2.30 बजे किया जाएगा। अवैध रूप से बनाए गए ट्विन टॉवर्स को पहले 21 अगस्त को गिराने की योजना थी। लेकिन तैयारियां पूरी न होने के कारण नोएडा प्राधिकरण के अनुरोध के बाद इसे एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया था।

अवैध रूप से बनाए गए ट्विन टॉवर में से एक सियान टावर में विस्फोटक लगाने का काम पूरा हो चुका है। दूसरे टावर एपेक्स पर काम चल रहा है। ट्विन टॉवर को गिराने के लिए 3500 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों को दोनो भवनों के 9400 से ज्यादा ड्रिल किए गए छिद्रों में भरा जाएगा। ट्विन टॉवर को गिराने को लिए विस्फोटक हरियाणा के पलवल से लाए जा रहे हैं। 

28 अगस्त को एमराल्ड कोर्ट सोसायटी और एटीएस विलेज सोसायटी को सुरक्षा के लिहाज से खाली करना पड़ेगा। इन सोसाइटियों के करीब सात हजार लोगों को सुबह 7 बजे से 9 घंटे तक घरों से बाहर रहना होगा। दोपहर 2.30 बजे के आखिरी धमाके के बाद अगर सबकुछ सही रहा तो चार बजे के बाद लोग वापस अपने घरों में लौट सकते हैं। ट्विन टॉवर को गिराए जाने के बाद आस-पास की सारी सड़कें बंद रहेंगी और यातायात पर प्रतिबंध भी रहेगा। प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी में रहने वाले लोगों को अपने वाहन भी परिसर से बाहर निकालने होंगे। इस दौरान फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस जैसी आपात सेवाओं को भी पूरी तरह से तैयार रखा जाएगा।

28 अगस्त को दोपहर 2.15 बजे से दोपहर 2.45 बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। ट्विन टॉवर को गिराए जाने के बाद लगभग 35,000 क्यूबिक मीटर मलबे के जमा होने का अनुमान है। नोएडा प्राधिकरण के अनुसार इसमें से 6,000 से 7,000 क्यूबिक मीटर ट्विन टावरों के बेसमेंट में जमा होंगे। मलबे के प्रबंधन की योजना को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एडिफिस इंजीनियरिंग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव की जांच कर रहा है। एक-दो दिन में योजना को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

टॅग्स :Noida AuthorityNoidaसुप्रीम कोर्टsupreme court
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक