सुप्रीम कोर्ट के 4 सबसे प्रमुख न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर और न्यायमूर्ति कुरयिन जोसेफ सुबह तय समय पर अपने रुटीन वर्क पर लौटे। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा भी सोमवार को कोर्ट पहुंचे, उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वकीलों और मीडिया के सवालों को नजरअंदाज करते हुए वह मुस्कुराते हुए अपने कक्ष के अंदर चले गए।
वहीं इस मामले में अटॉर्नी जनरल ने एक निजी चैनल को बताया कि कोर्ट प्रक्रिया नियमित तौर पर चल रही है। इससे पहले जजों ने सुप्रीम कोर्ट लॉन में साथ में चाय-नाश्ता किया।