कहलगांव एनटीपीसी में धूप घड़ी लगायी गयी
By भाषा | Updated: December 16, 2021 23:02 IST2021-12-16T23:02:30+5:302021-12-16T23:02:30+5:30

कहलगांव एनटीपीसी में धूप घड़ी लगायी गयी
भागलपुर, 16 दिसम्बर बिहार के एनटीपीसी कहलगांव में पृथ्वी पर सूर्य के प्रकाश से समय को दर्शाने वाले एक सौर घड़ी (धूप घडी) बृहस्पतिवार को लगायी गयी।
कहलगांव एनटीपीसी (राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड) के मुख्य महाप्रबंधक अरिंदम सिन्हा ने बृहस्पतिवार को तीन मेगावाट वाली इस विशिष्ट सौर परियोजना का परिसर में उद्घाटन करते हुए कहा कि यह सौर घड़ी लोगों को सूर्य के समय के विभिन्न पहलुओं और पृथ्वी और सूर्य के बीच अंतर संबंध को समझने में मदद करेगी।
उन्होंने बताया कि यह धूप घड़ी इस सिद्धांत पर काम करता है कि दिन में जैसे-जैसे सूर्य पूर्व से पश्चिम की तरफ जाता है, उसी तरह किसी वस्तु की छाया पश्चिम से पूर्व की तरफ चलती है। उन्होंने कहा कि सूर्य की स्थिति और धूप के कारण पृथ्वी पर पड़ने वाली छाया के आधार पर यह घडी समय बताने में मदद करती है।
इस धूप घड़ी को विकसित करने के लिए एनटीपीसी के सिविल इंजीनियरिंग विंग के कर्मियों की प्रशंसा करते हुए सिन्हा ने कहा, ‘‘यह एक विरासत है, जिसे हमारी भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित करना चाहिए’’।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।