बीजेपी का ममता बनर्जी पर पलटवार, सुकांत मजूमदार ने बंगाल में बीजेपी की महिला सदस्य को निर्वस्त्र घुमाने का आरोप लगाया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 21, 2023 15:28 IST2023-07-21T15:26:50+5:302023-07-21T15:28:09+5:30

कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में देश की महिलाएं आपको देश की राजनीति से बाहर कर देंगी। बीजेपी ने पलटवार करते हुए बंगाल में बीजेपी की महिला सदस्य को निर्वस्त्र घुमाने का आरोप लगाया।

Sukant Majumdar alleges BJP woman member being paraded naked in Bengal | बीजेपी का ममता बनर्जी पर पलटवार, सुकांत मजूमदार ने बंगाल में बीजेपी की महिला सदस्य को निर्वस्त्र घुमाने का आरोप लगाया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Highlightsमणिपुर मामले को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमलावर हैममता बनर्जी ने कहा- देश की महिलाएं बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देंगीबीजेपी का पलटवार, बंगाल में बीजेपी की महिला सदस्य को निर्वस्त्र घुमाने का आरोप

नई दिल्ली: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही विपक्ष केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमलावर है। कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में देश की महिलाएं आपको देश की राजनीति से बाहर कर देंगी।

ममता ने  कहा, "आपने (बीजेपी) 'बेटी बचाओ' का नारा दिया था, अब आपका नारा कहां है?  आज मणिपुर जल रहा है, पूरा देश जल रहा है। बिलकिस बानो मामले में आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। पहलवान मामले में बृज भूषण सिंह को भी जमानत मिल गई। आने वाले चुनाव में देश की महिलाएं आपको देश की राजनीति से बाहर कर देंगी।" 

पश्चिम बंगाल की सीएम ने आगे कहा, "मैं पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं कि क्या मणिपुर की घटना से आपको थोड़ा भी दुख नहीं हुआ? आप पश्चिम बंगाल पर उंगली उठाते हैं लेकिन क्या आपको बहनों और माताओं से प्यार नहीं है? कब तक बेटियां जलाई जाएंगी, दलित, अल्पसंख्यक मारे जाएंगे, लोग मारे जाएंगे? हम मणिपुर नहीं छोड़ेंगे, उत्तर पूर्वी बहनें हमारी बहनें हैं।"

ममता के बयानों पर बीजेपी ने तुरंत ही पलटवार भी किया। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान बीजेपी की महिला सदस्य को निर्वस्त्र कर घुमाने का आरोप लगाया। 

सुकांत मजूमदार ने कहा, "मणिपुर में जो घटना हुई वो बहुत दुखद है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं, ऐसी घटना कहीं भी नहीं होनी चाहिए। लेकिन बंगाल के दक्षिण पांचला में भाजपा की महिला सदस्य को पंचायत चुनाव लड़ने के कारण निर्वस्त्र करके घुमाया गया। क्या ये मणिपुर से कम दुःखद घटना है? फर्क बस ये है कि इसकी कोई वीडियो नहीं है। क्योंकि ममता बनर्जी की पुलिस और गुंडे किसी को भी वीडियो नहीं बनाने देते।"

उन्होंने आगे कहा, "बंगाल में कुछ दिन पहले हुए पंचायत चुनाव में जो हिंसा हुई वह सबको पता है। ये हिंसा पश्चिम बंगाल की राजनीति के साथ बहुत वर्षों से जुड़ी हुई है, लेफ्ट के शासनकाल में भी वहां हिंसा होती थी। 2011 में ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों को अपनी सरकार आने के बाद आश्वासन दिया था कि ये हिंसा बंद होगी, लेकिन परिवर्तन कुछ नहीं हुआ बल्कि ममता जी की सरकार में हिंसा और ज्यादा बढ़ गई है।"

Web Title: Sukant Majumdar alleges BJP woman member being paraded naked in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे