निर्माणाधीन कश्मीर रेलवे परियोजना में एक और सुरंग को जोड़ने में कामयाबी हासिल
By भाषा | Updated: December 5, 2021 19:52 IST2021-12-05T19:52:46+5:302021-12-05T19:52:46+5:30

निर्माणाधीन कश्मीर रेलवे परियोजना में एक और सुरंग को जोड़ने में कामयाबी हासिल
बनिहाल/जम्मू, पांच दिसंबर उत्तर रेलवे ने जम्मू कश्मीर के रामबन में बनिहाल के निकट बानकोट में रविवार को कड़ी मशक्कत के बाद एक और सुरंग को जोड़ने में सफलता हासिल की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस सुरंग को जोड़ने के साथ ही इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने बनिहाल और खारी सेक्टर के बीच रेलवे सुरंगों की खुदाई का ज्यादातर काम पूरा कर लिया है।
कटरा और बनिहाल के बीच 110 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन में कश्मीर रेल परियोजना पर काम चल रहा है और इसके अगले दो वर्षों में पूरा होने की संभावना है। यह परियोजना कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच संपर्क के लिए 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लाइन का हिस्सा है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बानकोट में करीब दो किलोमीटर लंबी सुरंग परियोजना दो हिस्सों में 300 करोड़ रुपये की लागत से बनायी जा रही है।’’
रामबन के अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस लाल शर्मा ने बताया कि भारतीय रेलवे ने कटरा-बनिहाल रेलवे लिंक के बनिहाल और खारी सेक्टर के बीच एक अन्य चुनौती को पार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल यात्रा अगले दो वर्षों में शुरू होने की संभावना है और इस समयसीमा को हासिल करने के लिए रामबन में पूरे जोरों से काम कर चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।