जामिया में हिंसा की घटना के एक साल पूरा होने पर छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च, पुलिस ने रोका

By भाषा | Updated: December 16, 2020 01:06 IST2020-12-16T01:06:20+5:302020-12-16T01:06:20+5:30

Students take out candle march on completion of one year of violence incident in Jamia, police stopped | जामिया में हिंसा की घटना के एक साल पूरा होने पर छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च, पुलिस ने रोका

जामिया में हिंसा की घटना के एक साल पूरा होने पर छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च, पुलिस ने रोका

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पिछले वर्ष हुई हिंसा की घटना के एक वर्ष पूरे होने पर कई छात्रों ने मंगलवार को यहां कैंडल मार्च निकाला जिसमें पूर्व छात्र नेता उमर खालिद की मां और बहनें भी शामिल हुईं।

अधिकारियों ने बताया कि मार्च निकाल रहे छात्रों को पुलिस ने रोका।

छात्रों ने दावा किया कि उमर खालिद की मां और बहनों समेत 14 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, हालांकि पुलिस ने इस दावे को खारिज किया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) आरपी मीणा ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारी कैंडल मार्च निकालने के लिए बटला हाउस पर एकत्रित हुए, पुलिस दल ने उन्हें वहां से हटाया और कोविड-19 दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए उनसे अपने-अपने घर जाने का अनुरोध किया। किसी को भी पुलिस थाने नहीं ले जाया गया।’’

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 15 दिसंबर को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Students take out candle march on completion of one year of violence incident in Jamia, police stopped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे