विद्यार्थी पुस्तकालय से अवैध कब्जा खाली करे : जेएनयू

By भाषा | Updated: June 11, 2021 21:17 IST2021-06-11T21:17:15+5:302021-06-11T21:17:15+5:30

Students should vacate illegal possession of library: JNU | विद्यार्थी पुस्तकालय से अवैध कब्जा खाली करे : जेएनयू

विद्यार्थी पुस्तकालय से अवैध कब्जा खाली करे : जेएनयू

नयी दिल्ली, 11 जून जवाहरनेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने शुक्रवार को विद्यार्थियों को पुस्तकालय को खाली करने का निर्देश दिया जिसपर उन्होंने ‘अवैध तरीके से कब्जा’’ किया है। इससे एक दिन पहले ही विश्वविद्यालय ने संस्थान में तोड़फोड़ करने और कर्मचारियों के साथ झड़प करने का आरोप लगाते हुए इन विद्यार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

विश्वविद्यालय ने आरोप लगाया कि विद्यार्थियों ने डॉ.बीआर अम्बेडकर केंद्रीय पुस्तकालय पर कब्जा कर लिया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा था कि विश्वविद्यालय की शिकायत पर उसने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

विश्वविद्यालय ने बयान में कहा, ‘‘जिन विद्यार्थियों ने अवैध तरीके से अध्ययन कक्षों पर कब्जा किया है उन्हें सलाह एवं निर्देश दिया जाता है कि वे तुरंत उन्हें खाली कर दें। इससे पुस्तकालय को दोबारा खोलने और पुस्तकालय की सेवाएं बहाल करने में मदद मिलेगी।’’

इसमें कहा गया, ‘‘ बातचीत के बाद, सरकार के आदेशों और विद्यार्थी समुदाय के अकादमिक हित को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द डॉ. बीआर अम्बेडकर केंद्रीय पुस्तकालय को खोलने के लिए उचित कदम उठाने का फैसला किया है।’’

गौरतलब है कि जेएनयू छात्र संघ ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया था कि जेएनयू की ई-लाइब्रेरी और वेबसाइट के जरिये किताबें पढ़ने की सुविधा कई महीनों से बंद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Students should vacate illegal possession of library: JNU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे