कासगंज मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

By भाषा | Updated: November 11, 2021 21:24 IST2021-11-11T21:24:25+5:302021-11-11T21:24:25+5:30

Students protested demanding high level inquiry into Kasganj case | कासगंज मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

कासगंज मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), 11 नवंबर कासगंज जिले में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में पदयात्रा निकाली।

एएमयू के सूत्रों ने बताया कि छात्रों ने कासगंज में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर एएमयू परिसर स्थित डक प्वाइंट से बाबे सर सैयद गेट तक पदयात्रा निकाली और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

ज्ञापन में कासगंज मामले की उच्च न्यायालय के किसी सेवारत न्यायाधीश से समयबद्ध जांच कराने की मांग की गई है। ज्ञापन में इस मामले के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और मृतक के परिजन को 50 हजार रुपये की सहायता दिए जाने की मांग की गई है।

इसके अलावा मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की गई है।

गौरतलब है कि कासगंज जिले में मंगलवार को पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय अल्ताफ नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Students protested demanding high level inquiry into Kasganj case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे