लाइव न्यूज़ :

उत्तराखंड के विद्यालय में जातिगत विवाद के बाद छात्रों ने पहली बार मध्याह्न भोजन खाया

By भाषा | Updated: December 27, 2021 16:54 IST

Open in App

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड), 27 दिसंबर उत्तराखंड के चंपावत जिले में एक माध्यमिक विद्यालय में जातिगत विवाद खड़ा होने के बाद सोमवार को पहली बार छठी से आठवीं कक्षा तक के सभी 66 विद्यार्थियों ने एक बावर्ची द्वारा बनाया गया मध्याह्न भोजन खा लिया।

विवाद को सुलझाने के लिए जिला प्रशासन ने रविवार को सभी बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक कर आम सहमति बनाई थी।

चंपावत के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि विवाद शुरू होने के बाद पहली बार छठी से आठवीं तक की कक्षा में पढ़ने वाले विद्यालय के सभी 66 छात्रों ने एक साथ मध्याह्न भोजन किया।

दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को विद्यालय फिर से खुला।

यह विवाद तब शुरू हुआ था, जब अगड़ी जाति के छात्रों ने 13 दिसंबर को विद्यालय में एक दलित 'भोजनमाता' (बावर्ची) द्वारा पकाए गए मध्याह्न भोजन को लेने से इनकार कर दिया था। इस घटना के बाद दलित महिला की जगह अगड़ी जाति की महिला को काम पर रखा गया, लेकिन विद्यालय के दलित छात्रों ने इसके जवाब में 23 दिसंबर को अगड़ी जाति की महिला द्वारा बनाया गया भोजन खाने से इनकार दिया, जिसके बाद जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा।

जिला शिक्षा अधिकारियों ने दलित 'भोजनमाता' को बर्खास्त करने के लिए प्रक्रियागत खामियों को आधार बनाया था।

जिलाधिकारी ने कहा, ''तीन सदस्यीय जांच कमेटी की जांच पूरी होने तक सभी अभिभावक अपने बच्चों को मध्याह्न भोजन देने पर राजी हो गए हैं।''

उन्होंने कहा कि सोमवार को छात्रों ने मध्याह्न भोजन किया।

पूर्णागिरि के उप संभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) हिमांशु कफल्टिया के अनुसार, चंपावत के मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति केवल 'भोजनमाता' की नियुक्ति में प्रक्रियागत खामियों, यदि कोई हो, की जांच करेगी।

एसडीएम कफल्टिया ने कहा, ''इस पद के लिए तीन महिला आवेदक थीं, पहले अगड़ी जाति की महिला पुष्पा भट्ट को नियुक्त किया गया था और जल्द ही शकुंतला देवी के सेवानिवृत्त होने के बाद उनकी जगह सुनीता देवी को नियुक्त किया गया था। जांच समिति यह पता लगाएगी कि पहली बार नियुक्त महिला को क्यों हटाया गया और दूसरी यानी दलित महिला को क्यों नियुक्त किया गया और फिर कुछ दिनों के बाद उसे हटा दिया गया।''

विद्यालय का दौरा करने वाले और विवाद में शामिल लोगों से बात करने वाले कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा ने कहा कि सुनीता देवी को अधिकारियों द्वारा आज तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया था, जबकि उनका चयन मानदंडों के अनुसार था।

टम्टा ने कहा, ''सभी उम्मीदवारों में से सुनीता देवी अकेली थीं, जो पद के लिए सभी शर्तों को पूरा करती थीं। उनका छोटा बच्चा उसी स्कूल में पढ़ता है, वह एससी श्रेणी से है और बीपीएल श्रेणी में आती है, जबकि अन्य उम्मीदवार इन शर्तों को पूरा नहीं करते। हालांकि, पद के लिए योग्य होने के बावजूद उन्हें नियुक्ति पत्र क्यों नहीं दिया गया?''

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता पीसी जोशी के मुताबिक वास्तविक स्थिति तब सामने आएगी, जब जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतDelhi Fog: दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण परिचालन बाधित; 118 उड़ानें रद्द, 16 का मार्ग बदला गया

भारतUttarakhand: रामनगर जा रही बस अल्मोड़ा में हादसे का शिकार, खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत; रेस्क्यू जारी

कारोबारDollar vs Rupee: रुपये में वापसी की कोशिश जारी, डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 3 पैसे की मजबूती

पूजा पाठVaishno Devi Temple: नव वर्ष के मौके पर वैष्णो देवी में बढ़ी भक्तों की तादाद, जम्मू में रौनक

भारतपहलगाम हमले के बाद पहली बार गुलमर्ग में 100 परसेंट आक्यूपेंसी, कश्मीर में टूरिज्‍म को जबरदस्त बढ़ोतरी

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र में जनसंख्या संतुलन पर चिंता: सुरेश चौहान ने जताई आशंका, शिक्षा और नीति पर जोर

भारतFACT CHECK: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्या कहा और जीतू पटवारी ने क्या सुना, हो गई किरकिरी

भारतDelhi NCR Weather: 2018 के बाद सबसे खराब दिसंबर 2025?, 7 साल बाद एक्यूआई 349 के साथ सबसे खराब दर्ज?

भारतराजस्थान भाजपा में बड़ा बदलाव, 6 मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए किसे कहां जिम्मेदारी

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिकाः 70 उम्मीदवारों की पहली सूची, कांग्रेस ने लिस्ट जारी की, देखिए