इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने कुलपति के दफ्तर के बाहर काटा जमकर बवाल, पेट्रोल और डीजल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: March 25, 2022 05:12 PM2022-03-25T17:12:42+5:302022-03-25T17:15:52+5:30

मामले में डीएम संजय खत्री ने छात्रों को विश्वास दिलाया कि उनके इस मुद्दे के बारे में वे कुलपति से बात करेंगे और इसका कोई रास्ता निकाला जाएगा।

Students Allahabad University students created ruckus outside Vice Chancellor office tried self-immolation with petrol diesel dm handle situation | इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने कुलपति के दफ्तर के बाहर काटा जमकर बवाल, पेट्रोल और डीजल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास, जानें पूरा मामला

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने कुलपति के दफ्तर के बाहर काटा जमकर बवाल, पेट्रोल और डीजल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास, जानें पूरा मामला

Highlightsइलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। छात्रों का कहना है कि उनकी मांग पूरी नहीं की गई है इसलिए वे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।कुलपति के दफ्तर के सामने बवाल के साथ खुद को आग लगाने की भी कोशिश की है।

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा हंगामा करने का मामला सामने आया है। यहां पर विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि वे परीक्षा को ऑनलाइन देना चाहते हैं, लेकिन विश्वविद्यालय परीक्षा को ऑफलाइन लेना चाहता है। विश्वविद्यालय द्वारा मांगे नहीं मानने पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया और आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि विश्वविद्यालय से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए वहां पर पुलिस की तैनाती की गई है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों की मांग थी कि उनकी परीक्षा ऑनलाइन हो लेकिन विश्वविद्यालय ने उनकी मांगों को खारिज कर दिया जिसके बाद छात्रों ने जमकर बवाल काटा है। छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति के दफ्तर के सामने धरने दिए और जान देने की कोशिश भी की है। इनके आक्रोश को देखकर वहां पर पुलिस फोर्स के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़िया भी दिखाई मिली है। विरोध कर रहे कुछ छात्रों ने खुद पर पेट्रोल और डीजल डालकर आग लगाने की भी कोशिश की है। 

डीएम के दखल के बाद मामला हुआ शांत

छात्रों के विरोध को देखते हुए मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंचे और माहौल को शांत कराने का प्रयास किया है। मामले में बोलते हुए प्रयागराज के डीएम संजय खत्री ने छात्रों को विश्वास दिलाया कि उनके इस मुद्दे के बारे में वे कुलपति से बात करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फैसला उनके ही पक्ष में आएगा। हालांकि डीएम की दखल के बाद छात्रों ने अपना प्रदर्शन को शांत कर लिया और फैसले का इंजतार करने लगे हैं। वहीं कुछ छात्र अभी भी वहां पर प्रदर्शन को उतारू हैं। 
 

Web Title: Students Allahabad University students created ruckus outside Vice Chancellor office tried self-immolation with petrol diesel dm handle situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे