दिल्ली में बच्ची से कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में छात्र संगठनों का प्रदर्शन
By भाषा | Updated: August 5, 2021 00:51 IST2021-08-05T00:51:55+5:302021-08-05T00:51:55+5:30

दिल्ली में बच्ची से कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में छात्र संगठनों का प्रदर्शन
नयी दिल्ली, चार अगस्त दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के ओल्ड नांगल गांव में नौ साल की दलित बच्ची के साथ कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) तथा दलित शोषण मुक्ति मंच और अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) ने भी जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। छात्र संगठनों ने बयान जारी कर विरोध प्रदर्शन की जानकारी दी और मामले में शीघ्र न्याय की मांग की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।