छेड़छाड़ के बाद छात्रा ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: October 10, 2021 18:40 IST2021-10-10T18:40:36+5:302021-10-10T18:40:36+5:30

student commits suicide after molestation | छेड़छाड़ के बाद छात्रा ने की आत्महत्या

छेड़छाड़ के बाद छात्रा ने की आत्महत्या

बुलंदशहर (उप्र), 10 अक्टूबर बुलंदशहर में एक सहपाठी द्वारा कथित तौर पर छेड़छाड़ किए जाने और उसके रिश्तेदारों द्वारा धमकाने के बाद 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

शनिवार को 15 साल की किशोरी पंखे से लटकी मिली।

पुलिस ने पोक्सो कानून और भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 354, 452 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। किशोरी के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सात ज्ञात और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत के मुताबिक 8 अक्टूबर को लड़की के सहपाठी ने उससे कथित तौर पर छेड़छाड़ की और उसके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। शिकायत के अनुसार पीड़िता ने घटना की जानकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को दी, जिसके बाद उन्होंने आरोपी को डांटने का वादा किया।

शिकायत में कहा गया है कि बाद में शाम को आरोपी 15 अन्य लोगों के साथ लड़की के घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। शिकायत के अनुसार अगले दिन स्कूल में आरोपी ने फिर पीड़िता के साथ बदसलूकी की और उसे धमकाया।

पुलिस ने कहा कि इससे व्यथित लड़की ने अपने घर में छत के पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: student commits suicide after molestation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे