उप्र में बुखार की रोकथाम के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की जाए: प्रियंका

By भाषा | Published: August 30, 2021 08:07 PM2021-08-30T20:07:11+5:302021-08-30T20:07:11+5:30

Strict arrangements should be made for prevention of fever in UP: Priyanka | उप्र में बुखार की रोकथाम के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की जाए: प्रियंका

उप्र में बुखार की रोकथाम के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की जाए: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में ‘वायरल बुखार’ और डेंगू से कई लोगों की मौत होने संबंधी खबरों को लेकर सोमवार को कहा कि राज्य सरकार को व्यवस्था चाक-चौबंद करनी चाहिए ताकि बीमारी को रोका जा सके। उन्होंने राज्य सरकार से यह आग्रह भी किया कि लोगों को उपचार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने ट्वीट किया, ‘‘फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा व उप्र की अन्य जगहों पर बुखार से बच्चों समेत तमाम लोगों की मृत्यु की खबर दुखदायी है। उप्र सरकार को तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर इस बीमारी की रोकथाम के प्रयास करने चाहिए। बीमारी से प्रभावित लोगों के बेहतर इलाज की भी व्यवस्था की जाए।’’ उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में इन दिनों ‘वायरल बुखार’ और डेंगू फैलने की खबरें हैं। फिरोजाबाद जिले में सदर के विधायक मनीष असीजा ने दावा किया कि पिछले करीब एक सप्ताह के दौरान जिले में डेंगू बुखार से 41 लोगों की मौत की सूचना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Strict arrangements should be made for prevention of fever in UP: Priyanka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे