अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए : नवनीत सिंह चहल

By भाषा | Updated: January 29, 2021 00:02 IST2021-01-29T00:02:40+5:302021-01-29T00:02:40+5:30

Strict action should be taken against illegal miners: Navneet Singh Chahal | अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए : नवनीत सिंह चहल

अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए : नवनीत सिंह चहल

मथुरा, 28 जनवरी उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अवैध रूप से खनन करने वालों के बारे में राज्य सरकार की मंशा को स्पष्ट करते हुए जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक में कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए और उन पर लगाया गया जुर्माना भी जल्द से जल्द वसूल किया जाए।

गौरतलब है कि उन्होंने इसके लिए सरकार के निर्देश पर हाल ही में टास्क फोर्स का गठन किया है ।

यमुना नदी में होने वाले बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए बनाई गई टास्क फोर्स की पहली बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा जो लोग अवैध खनन करने व खनन के किए गए माल का परिवहन अथवा विक्रय आदि करते पकड़े जाएं, उनसे लगाया गया जुर्माना भी हाथों-हाथ वसूल किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Strict action should be taken against illegal miners: Navneet Singh Chahal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे