दिल्ली हवाई अड्डा के पास कोविड टीके की 27 लाख शीशियों की भंडारण क्षमता : सीईओ

By भाषा | Updated: December 22, 2020 18:11 IST2020-12-22T18:11:28+5:302020-12-22T18:11:28+5:30

Storage capacity of 27 lakh vials of Kovid vaccine near Delhi airport: CEO | दिल्ली हवाई अड्डा के पास कोविड टीके की 27 लाख शीशियों की भंडारण क्षमता : सीईओ

दिल्ली हवाई अड्डा के पास कोविड टीके की 27 लाख शीशियों की भंडारण क्षमता : सीईओ

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर दिल्ली हवाई अड्डा के पास किसी भी समय कोविड-19 टीके की 27 लाख शीशियों की भंडारण क्षमता है।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विदेह कुमार जयपुरियार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि टीका वितरण कार्यक्रम के जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है और हवाई अड्डा संचालक ने इसे 'प्रोजेक्ट संजीवनी' नाम दिया है।

उन्होंने कहा, "हमारे पास किसी भी समय टीके की लगभग 27 लाख शीशियों की भंडारण क्षमता है। यदि हम एक दिन में दो दौर का वितरण करते हैं तो प्रतिदिन 54 लाख शीशियों को वितरित कर सकते हैं।"

केंद्र ने पिछले मंगलवार को कहा था कि तीन कंपनियों - भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और फाइजर - ने अपने टीकों के लिए आकस्मिक मंजूरी का अनुरोध किया है और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) उनके अनुरोधों पर गौर कर रहा है।

जयपुरियार ने कहा कि फाइजर टीके को शून्य से 70 डिग्री सेल्सियस नीचे पर रखना होता है और इसलिए दिल्ली हवाई अड्डे पर उस टीके की कोई भंडारण सुविधा नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, यदि आप फाइजर वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी पर गौर करते हैं तो उसमें कहा गया है कि टीके को 30 दिनों तक शुष्क बर्फ के साथ और पांच दिनों तक 2-8 डिग्री पर रखा जा सकता है। इस प्रकार वितरण के लिए कुल 35 दिन उपलब्ध हैं और यह पर्याप्त होना चाहिए तथा और हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’’

सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक के टीके फ्रिज के नियमित तापमान पर रखे जा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Storage capacity of 27 lakh vials of Kovid vaccine near Delhi airport: CEO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे