लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी के 'मैं गांधी हूं, सावरकर नहीं' वाले बयान पर उद्धव ठाकरे ने चेताया, "बंद करो सावरकर का अपमान, वो हमारे लिए भगवान हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 27, 2023 10:07 IST

उद्धव ठाकरे ने सावरकर वाले बयान पर राहुल गांधी को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि वो महाराष्ट्र के महान नेता, क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी और हिंदुत्व के प्रतीक वीर सावरकर का अपमान करने से बचें तो ज्यादा बेहतर होगा।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी के 'मैं गांधी हूं, सावरकर नहीं और गांधी माफी नहीं मांगते' के कथन पर मचा सियासी बवालएमवीए के साथी और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने राहुल के बयान पर जताया कड़ा विरोधउद्धव ने राहुल से कहा कि सावरकर हमारे लिए भगवान की तरह हैं, अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे उनका

मालेगांव: राहुल गांधी द्वारा संसद की सदस्यता खत्म होने के बाद की गई प्रेस कांफ्रेंस में उनके कथन 'मेरा नाम गांधी है, सावरकर नहीं और गांधी माफी नहीं मांगते' पर अब सियासी बवाल मचना शुरू हो गया है। राहुल गांधी के इस बयान पर महाविकास अघाड़ी के प्रमुख घटक और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कड़ा विरोध जताया है।

सूबे में एकनाथ शिंदे और भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर लोहा लेने वाले शिवेसना (उद्धव बाल ठाकरे) के मुखिया उद्धव ठाकरे ने रविवार को सावरकर वाले बयान पर राहुल गांधी को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि वो महाराष्ट्र के महान नेता, क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी और हिंदुत्व के प्रतीक वीर सावरकर का अपमान करने से बचें तो बेहतर होगा।

नासिक जिले के मालेगांव में आयोजित एक रैली में उद्धव ने कहा, "इस बात को सभी याद रखें कि सावरकर हमारे लिए भगवान की तरह हैं। मैं राहुल गांधी को खुले मंच से सार्वजनिक तौर पर कह रहा हूं कि हम सावरकर का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

उद्धव ने जनसभा से कांग्रेस को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, 'सभी को संभल कर बोलने की जरूरत है। महाराष्ट्र में हम लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। अगर वे फिर से बैठे तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। मैं यह लड़ाई मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रहा हूं।"

शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर उस महाविकास अघाड़ी का हिस्सा हैं, जिसने भाजपा के खिलाफ सूबे में शासन किया लेकिन भाजपा ने उद्धव के सबसे खास योद्धा एकनाथ शिंदे को तोड़कर और शिवसेना में बगावत कराकर उद्धव को मुख्यमंत्री की गद्दी से नीचे उतार दिया।

उद्धव ठाकरे ने मालेगांव में दिये अपने करीब 40 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा समेत महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जमकर हमला किया। उद्धव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, "आज मेरे पास कुछ नहीं है। मेरा सब कुछ छीन लिया गया। क्या आप मेरे साथ हैं?"

एकनाथ शिंदे पर सीधा हमला करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, "वे 'गद्दार' हैं और यह ठप्पा जीवन भर उनके साथ रहेगा। वो आज भी खुद को जिंदा रखने के लिए मेरे पिता बालासाहेब ठाकरे का नाम ले रहे हैं, भला क्यों... क्योंकि उनकी अपनी कोई जमीन ही नहीं है। वो हमारे बीच रहकर बड़े हुए और हमारे ही साथ गद्दारी कर बैठे। आखिर उन्हें अपने पिता का नाम लेने में शर्म क्यों आती है, अपने पिता के नाम पर वोट मांगें।"

इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने भाजपा को देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी बताते हुए कहा, "देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है भाजपा, जो अपने साथ निरमा वाशिंग पाउडर और वाशिंग मशीन लेकर चलती है। जिसमें भ्रष्टाचारियों की सफाई करके उन्हें वो हरीशचंद्र बना देती है।"

टॅग्स :उद्धव ठाकरेराहुल गांधीVeer Savarkarकांग्रेसशिव सेनाएकनाथ शिंदेEknath Shinde
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील