कोलकाता, 11 फरवरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को लोगों से अपील की कि भाजपा को राज्य में सत्ता में नहीं आने दें और राज्य को शांति से रहने दें।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने यह भी दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य में शासन जारी रखेगी।
उन्होंने कोलकाता में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘बंगाल को शांति से रहने दें। भाजपा को राज्य में सत्ता में नहीं आने देना चाहिए। मैं सभी से अपील करती हूं कि बंगाल के सम्मान की रक्षा करें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।