औरंगाबाद में आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव, अंबादास दानवे, बोले- "शिंदे गुट के विधायक का काम"

By अंजली चौहान | Updated: February 8, 2023 11:27 IST2023-02-08T11:24:45+5:302023-02-08T11:27:31+5:30

गौरतलब है कि अंबादास दानवे ने कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के उल्लंघन को लेकर महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है।

Stones pelted at Aditya Thackeray convoy in Aurangabad Ambadas Danve said The work of MLA of Shinde faction | औरंगाबाद में आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव, अंबादास दानवे, बोले- "शिंदे गुट के विधायक का काम"

फाइल फोटो

Highlightsऔरंगाबाद में आदित्य ठाकरे के काफिले पर हुआ पथराव भीड़ ने कार पर पत्थरों से हमला करने के साथ लगाए नारे आरोप है कि शिंदे गुट के विधायक के समर्थन में लगे नारे

औरंगाबाद: महाराष्ट्र में औरंगाबाद के वैजापुर इलाके में शिवसेना (उद्धव गुट) नेता आदित्य ठाकरे के काफिले पर कुछ लोगों ने पथराव किया है। आदित्य ठाकरे और अन्य नेता शिव संवाद यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। काफिले में शामिल शिवसेना के एक अन्य नेता अंबादास दानवे के मुताबिक, घटना मंगलवार शाम की है, जब कुछ शरारती तत्वों ने आदित्य ठाकरे की गाड़ी पर पथराव कर दिया। 

अंबादास दानवे ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब शिंदे गुट द्वारा करवाया गया है। उनका कहना है कि जो भीड़ पथराव कर रही थी वह स्थानीय विधायक रमेश बोनारे के समर्थन में नारे लगा रही थी। काफिले पर पथराव उस समय हुआ जब वह कार्यक्रम से निकल रहे थे। 

अंबादास दानवे ने लिखा पत्र 

गौरतलब है कि अंबादास दानवे ने कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के उल्लंघन को लेकर महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है और इस गंभीर मामले में एसपी सहित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

शिव संवाद यात्रा की शुरुआत 

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार को पार्टी की 'शिव संवाद' यात्रा के सातवें संस्करण की शुरुआत की है।  इस यात्रा में मराठवाड़ा के तीन जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान आदित्य ठाकरे दिन में मुब्धेगांव, वडगांव पिंगला, सिन्नार और पालसे गांवों का दौरा करेंगे और इसके बाद नासिक में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करेंगे। 

Web Title: Stones pelted at Aditya Thackeray convoy in Aurangabad Ambadas Danve said The work of MLA of Shinde faction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे