पुलिस दल पर पथराव, दो घायल

By भाषा | Updated: December 3, 2020 22:37 IST2020-12-03T22:37:09+5:302020-12-03T22:37:09+5:30

Stones on police team, two injured | पुलिस दल पर पथराव, दो घायल

पुलिस दल पर पथराव, दो घायल

गोरखपुर (उप्र), तीन दिसम्बर गोरखपुर से सटे देवरिया जिले के तरकुलवा इलाके में बृहस्पतिवार को पुलिस दल पर उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया। इस घटना में एक सिपाही समेत दो लोग घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को तरकुलवा थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में दो पक्षों के बीच टकराव की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस दल पर उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया। इस वारदात में रामाशीष नामक सिपाही तथा पुलिस की गाड़ी का चालक संजीत शर्मा घायल हो गये। साथ ही पुलिस वाहन के शीशे भी टूट गये।

उन्होंने बताया कि गांव में अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने के बाद हालात पर काबू पाया गया। इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि मिश्रौली गांव का रहने वाला बी. गुप्ता दो दिन बाद होने वाली अपनी बेटी की शादी में बारात के स्वागत के लिये एक विवादित जमीन पर अस्थायी सड़क का निर्माण करा रहे थे। इस पर उसके पड़ोसियों अशोक, कृष्णानंद और सत्येन्द्र ने एतराज किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच टकराव हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stones on police team, two injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे