संयुक्त थिएटर कमान बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं : लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती

By भाषा | Updated: January 24, 2021 00:31 IST2021-01-24T00:31:49+5:302021-01-24T00:31:49+5:30

Steps are being taken to form a joint theater command: Lieutenant General Mohanty | संयुक्त थिएटर कमान बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं : लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती

संयुक्त थिएटर कमान बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं : लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती

पुणे, 23 जनवरी नवनियुक्त उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती ने शनिवार को कहा कि तीनों सेनाओं के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए सशस्त्र बल ‘‘संयुक्त थिएटर कमान’’ बनाने की दिशा में प्रगतिशील कदम उठा रहे हैं।

दक्षिणी कमान के निवर्तमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती 31 जनवरी को सेना के उपाध्यक्ष पद का कार्य भार संभालेंगे । वह लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी का स्थान लेंगे, जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

मोहंती ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम एकीकरण की दिशा में काम कर रहे हैं। अभी, हम सभी विभिन्न डोमेन में काम करते हैं और जरूरत पड़ने पर अपने संसाधनों का समन्वय करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि संयुक्त थिएटर कमान बनने पर योजना, प्रशिक्षण और संचालन के मामले में समन्वय बढ़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Steps are being taken to form a joint theater command: Lieutenant General Mohanty

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे