घरों में रहें, सामान्य तरीके से मनायें नये साल का जश्न : महाराष्ट्र सरकार

By भाषा | Updated: December 28, 2020 21:06 IST2020-12-28T21:06:46+5:302020-12-28T21:06:46+5:30

Stay in homes, celebrate new year in a normal way: Maharashtra government | घरों में रहें, सामान्य तरीके से मनायें नये साल का जश्न : महाराष्ट्र सरकार

घरों में रहें, सामान्य तरीके से मनायें नये साल का जश्न : महाराष्ट्र सरकार

मुम्बई, 28 दिसंबर महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को लोगों से कोविड-19 महामारी के बीच नया साल मनाने के लिए घर से बाहर नहीं जाने की अपील की और कहा कि राज्य के बड़े शहरों में अभी पांच जनवरी तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्वरूप(स्ट्रेन) सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर (बड़े शहरों की) निगमीय सीमा में आने वाले क्षेत्रों में पांच जनवरी तक रात में 11 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया है।

राज्य सरकार के परिपत्र में लोगों से ‘‘अपने घरों में ही सामान्य तरीके से नये साल का स्वागत करने’’ तथा ‘‘समुद्रतट, उद्यान, सड़कों पर जाने से बचने की अपील की गयी है, वैसे 31 दिसंबर को दिन का कर्फ्यू नहीं होगा। ’’

परिपत्र में विशेषकर दस साल से छोटे बच्चों और 60 साल से अधिक के बुजुर्गों से इस महामारी के मद्देनजर नया साल मनाने के लिए घर से बाहर नहीं जाने का आह्वान किया गया है।

मुम्बई में नये साल पर मैरीन ड्राइव, गेटवे ऑफ इंडिया, गिरगांव और जुहू आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।

सरकारी आदेश में कहा गया है कि इस दौरान कोई भी सांसकृतिक या धार्मिक कार्यक्रम नहीं किया जाए, 2021 के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर जा रहे लोग भीड़भाड़ से बचें।

परिपत्र में प्रदूषण से बचने के लिए आतिशबाजी नहीं करने की सलाह दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stay in homes, celebrate new year in a normal way: Maharashtra government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे