गलवान घाटी में शहीद हुए कर्नल बाबू की प्रतिमा का सूर्यापेट में अनावरण
By भाषा | Updated: June 15, 2021 21:21 IST2021-06-15T21:21:29+5:302021-06-15T21:21:29+5:30

गलवान घाटी में शहीद हुए कर्नल बाबू की प्रतिमा का सूर्यापेट में अनावरण
सूर्यापेट (तेलंगाना), 15 जून तेलंगाना के मंत्री के टी रामाराव ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले साल चीनी सेना के हमले में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की एक कांस्य की प्रतिमा का मंगलवार को यहां अनावरण किया।
कर्नल बाबू राज्य की राजधानी हैदराबाद से लगभग 140 किलोमीटर दूर स्थित सूर्यापेट के निवासी थे।
गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ पिछले साल 15 जून को भीषण झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, जिनमें से कर्नल बाबू भी एक थे। वह 16 बिहार रेजीमेंट के कमान अधिकारी थे।
तेलंगाना सरकार ने संतोष बाबू के परिवार को पांच करोड़ रुपये अनुग्रह राशि के रूप में दिए थे। इसके अलावा उनकी पत्नी को एक सरकारी (ग्रुप- आई) नौकरी और हैदराबाद में एक आवासीय भूखंड दिया।
इस बीच, कर्नल बाबू की पत्नी संतोषी ने उनके परिवार को प्रदान की गई राहत और अन्य सुविधाओं के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘प्रतिमा देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने के लिए सभी को प्रेरित करेगी।’’
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव तब व्यक्तिगत रूप से कर्नल बाबू के आवास पर गये थे और संवेदना व्यक्त की थी। कर्नल बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।