'जिन्हें सपा सरकार बिरयानी खिलाती थी, उन्हें अब कानून की ताकत से सजा दी जा रही है', मुख्तार की सजा पर बोले केशव प्रसाद मौर्य

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 5, 2023 16:38 IST2023-06-05T16:35:10+5:302023-06-05T16:38:04+5:30

मुख्तार को अदालत से मिली सजा के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान आया है। यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा है कि अब कानून की ताकत से उन्हें सजा दी जा रही है जिन्हें सपा सरकार संरक्षण देती थी, बिरयानी खिलाती थी।

Statement of Deputy Chief Minister of UP Keshav Prasad Maurya after Mukhtar got punishment from court | 'जिन्हें सपा सरकार बिरयानी खिलाती थी, उन्हें अब कानून की ताकत से सजा दी जा रही है', मुख्तार की सजा पर बोले केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

Highlightsमुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजाउत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान आयाकहा- जिन्हें सपा सरकार संरक्षण देती थी, उन्हें सजा मिल रही है

वाराणसी: मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड में बनारस की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और साथ में 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। एमपी एमएलए/कोर्ट के जज अवनीश गौतम ने सोमवार को सजा सुनाते हुए कहा कि अगर दोषी 1 लाख रुपये की जुर्माना राशि अदा करने में सक्षम नहीं होता है तो उसकी एवज में सजा की मियाद छह महीने बढ़ जाएगी।

मुख्तार को अदालत से मिली सजा के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान आया है। यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा है कि अब कानून की ताकत से उन्हें सजा दी जा रही है जिन्हें सपा सरकार संरक्षण देती थी, बिरयानी खिलाती थी।

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर लिखा, "कुख्यात अपराधी मुख़्तार अंसारी को सजा का स्वागत करता हूँ, सजा भाजपा सरकार में ठोस पैरवी का नतीजा है, सपा सरकार जिन्हें संरक्षण देती थी, बिरयानी खिलाती थी,अब उन्हें क़ानून की ताक़त से सजा मिल रही है! यूपी को अपराध के लिए नहीं, वर्तमान में सबका साथ,सबका विकास के लिए, बिना भेदभाव गरीबों के कल्याण के लिए, सुशासन और चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था के लिए अपराध करने वालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई के लिए जाना और पहचाना जा रहा है! बदल रहा है उत्तर प्रदेश!"

बता दें कि अब से लगभ तीन दशक पहले 3 अगस्त 1991 को अवधेश राय की वाराणसी के लहुराबीर स्थित चेतगंज इलाके में उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वो अपने छोटे भाई अजय राय के साथ अपने मकान के बाहर खड़े थे। एपी एमएलए/कोर्ट से अवधेश राय मामले में मुख्तार को आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद अजय राय खेमें में खुशी की लहर फैल गई। वहीं मुख्तार खेमें में मायूसी छा गई।

हालांकि अवधेश राय हत्याकांड में अदालत के आए फैसले का छोटे भाई अजय राय ने स्वागत किया है लेकिन बीजेपी पर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने सुरक्षा में दो जवानों को दिए जाने पर सवाल उठाया है। मुख्तार अंसारी को सजा के बाद अजय राय ने कहा कि अनहोनी की जिम्मेदार बीजेपी सरकार की होगी। उन्होंने खुद की जान को खतरा बताया है।

Web Title: Statement of Deputy Chief Minister of UP Keshav Prasad Maurya after Mukhtar got punishment from court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे