श्रीनगर के एसएसपी ने सुरक्षा प्राप्त लोगों के होटलों में सुरक्षा की समीक्षा की

By भाषा | Updated: March 31, 2021 20:48 IST2021-03-31T20:48:48+5:302021-03-31T20:48:48+5:30

SSP of Srinagar reviews security in hotels of security people | श्रीनगर के एसएसपी ने सुरक्षा प्राप्त लोगों के होटलों में सुरक्षा की समीक्षा की

श्रीनगर के एसएसपी ने सुरक्षा प्राप्त लोगों के होटलों में सुरक्षा की समीक्षा की

श्रीनगर, 31 मार्च श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संदीप चौधरी ने बुधवार को शहर के उन होटलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की, जहां सुरक्षा प्राप्त लोगों को ठहराया गया है।

एक पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि होटलों में ठहरे ऐसे लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए कर्मियों की जांच की गयी और उन्हें विशेष चौकस रहने को कहा गया।

प्रवक्ता के अनुसार एसएसपी ने ऐसे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों और केंद्रीकृत निगरानी को बढ़ाए जाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन करने और 24 घंटे चौकस रहने को कहा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SSP of Srinagar reviews security in hotels of security people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे