एसएसबी जवान ने कमांडरों पर मारपीट का आरोप लगाया, जांच के आदेश
By भाषा | Updated: May 15, 2021 22:46 IST2021-05-15T22:46:56+5:302021-05-15T22:46:56+5:30

एसएसबी जवान ने कमांडरों पर मारपीट का आरोप लगाया, जांच के आदेश
नयी दिल्ली, 15 मई सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने एक जवान द्वारा हाल ही में अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर लगाए गए मारपीट और जेल में डालने के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जवान ने बिहार में कैंप के दौरान हुई इस घटना को लेकर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप डाली थी।
बल के शीर्ष अधिकारियों ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया पटना में स्थित बल के महानिरीक्षक (आईजी) ने मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी (सीओआई) का आदेश दे दिया है। राज्य के वाल्मिकी टाइगर रिजर्व से उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एसएसबी के एक अधिकारी के घर पर लकड़ियों का ''अवैध'' गट्ठर पहुंचाए जाने के एक मामले में जवान की भूमिका की जांच पहले ही की जा रही है।
कांस्टेबल अरुण कुमार जसवारा ने शुक्रवार को यू-ट्यूब पर डाली गई 2 मिनट 21 सेकेंड की वीडियो क्लिप में कहा कि वह पश्चिमी चंपारन जिले के बगहा कस्बे में एसएसबी की 21वीं बटालियन में तैनात है।
जवान ने आरोप लगाया कि सात मई को एसएसबी शिविर के अंदर टेनिस कोर्ट के निकट कमांडिंग अधिकारी समेत तीन अधिकारियों ने उसके साथ ''गाली-गलौच'' कर ''बेल्ट से पिटाई'' की थी।
वीडियो में जवान अपनी टी-शर्ट उतारकर गर्दन और कंधों पर चोट के निशान दिखा रहा है। उसका दावा है कि यह घाव तीनों अधिकारियों द्वारा उसके साथ की गई मारपीट के हैं।
हालांकि जवान ने यह नहीं बताया कि वरिष्ठों ने उसकी पिटाई क्यों की।
जवान ने आरोप लगाया कि उसे ''दो दिन तक यूनिट की जेल'' में रखा गया। साथ ही उसने दावा किया कि एक खाली पन्ने पर उससे हस्ताक्षर कराए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।