श्रीनगरः आतंकवादियों ने पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या की, हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 7, 2021 21:15 IST2021-11-07T21:14:17+5:302021-11-07T21:15:24+5:30

जम्मू-कश्मीरः रात करीब आठ बजे, आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल तौसिफ अहमद पर बटमालू स्थित एसडी कॉलोनी में उसके आवास के पास गोलियां चलाईं।

Srinagar 29-yearold policeman identified Tawseef Ahmad shot dead gunmen terrorists search attackers | श्रीनगरः आतंकवादियों ने पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या की, हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी

एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Highlightsहमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने हमले की निंदा की है।

श्रीनगरः शहर के बटमालू इलाके में रविवार को आंतकवादियों के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि कॉन्स्टेबल की पहचान तौसिफ अहमद के तौर पर हुई है।

 

उन्होंने बताया, “रात करीब आठ बजे, आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल तौसिफ अहमद पर बटमालू स्थित एसडी कॉलोनी में उसके आवास के पास गोलियां चलाईं।” उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए यहां एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने हमले की निंदा की है। पार्टी ने ट्वीट किया, “श्रीनगर के बटमालू में 29 वर्षीय पुलिसकर्मी पर किए गए कायरतापूर्ण हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं जिसमें उसने अपनी जान गंवा दी। निंदा के लिए शब्द पर्याप्त नहीं होंगे। अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।” 

Web Title: Srinagar 29-yearold policeman identified Tawseef Ahmad shot dead gunmen terrorists search attackers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे