पुलिस को मिला भय्यू महाराज का लिखा सुसाइड नोट, खुद को गोली मारने की बताई ये वजह

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 12, 2018 16:57 IST2018-06-12T16:57:03+5:302018-06-12T16:57:03+5:30

भय्यू महाराज ने आज अपने सिल्वर सिप्रिंग के बंगले में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

Spiritual Leader Bhaiyyu Maharaj recovered suicide note, reason behind Commits Suicide | पुलिस को मिला भय्यू महाराज का लिखा सुसाइड नोट, खुद को गोली मारने की बताई ये वजह

पुलिस को मिला भय्यू महाराज का लिखा सुसाइड नोट, खुद को गोली मारने की बताई ये वजह

इंदौर, 12 जूनः  मध्य प्रदेश में आधात्मिक गुरु भय्यू महाराज ने आज( 12 जून) को खुदकुशी कर ली है। खबरों के मुताबिक उन्होंने खुद को गोली मारी ली है। इसके बाद उन्हें इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

हमारे स्‍थानीय रिपोर्टर मुकेश मिश्र के अनुसार भय्यू महाराज ने आज अपने सिल्वर सिप्रिंग के बंगले में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह और कर्ज बताया जा रहा है। 



भय्यू महाराज पर एक्‍ट्रेस ने लगाया था 'वशीकरण' का आरोप, पिछले साल हुई थी दूसरी शादी

इसी बीच एक तस्वीर सामने आई है, जिसे गुरु भय्यू महाराज का  सुसाइड नोट बताया जा रहा है। ये  सुसाइड नोट एक नोट पैड पर लिखा हुआ- जिसमें उन्होंने लिखा है, मैं अपनी जिंदगी से तंग आ चुका हूं। मैं बहुत स्ट्रेस में हू। इसलिए मैं ये सबकुछ छोड़ रहा हूं। इस नोट के पहले लाइन में उन्होंने कुछ परिवार की परिस्थितियों के बारे में भी जिक्र किया है।  



 

वहीं इस मामले में डीआईजी हरिनारायण मिश्रा ने कहा है, सुसाइट नोट को उन्होंने जब्त कर लिया है। उन्होंने सुसाइड नोट में मानसिक तनाव के बारे में जिक्र किया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। 

खबरों के मुताबिक  दूसरी शादी करने के बाद से उनका ग्रहस्थ जीवन तनाव से भरा गया था। कहा यह भी जा रहा है कि उनपर कर्ज भी था। इससे वे परेशान थे। 

आत्महत्या से कुछ घंटे पहले तक एक्टिव था भैय्यू महाराज का फेसबुक, ये हैं आखिरी 5 एफबी पोस्ट

वहीं इस घटना से पूरा शहर हैरान है। हाल ही में मप्र सरकार ने उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया था। बताया जा रहा है कि अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। पुलिस की एफएसएल टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बड़ी संख्या में उनके अनुयायी बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंच गए हैं। इस खबर की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और डीआईजी बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें। 

Web Title: Spiritual Leader Bhaiyyu Maharaj recovered suicide note, reason behind Commits Suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे