स्पाइसजेट का विमान ‘तकनीकी खामी’ के चलते मुंबई वापस लौटा

By भाषा | Updated: December 10, 2021 00:28 IST2021-12-10T00:28:42+5:302021-12-10T00:28:42+5:30

SpiceJet plane returns to Mumbai due to 'technical snag' | स्पाइसजेट का विमान ‘तकनीकी खामी’ के चलते मुंबई वापस लौटा

स्पाइसजेट का विमान ‘तकनीकी खामी’ के चलते मुंबई वापस लौटा

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुंबई से कोलकाता जा रहा उसका 737 मैक्स विमान ‘तकनीकी खामी’ की वजह से मुंबई लौट आया।

अदीस अबाबा के पास 2019 में ‘इथोपियन एयरलाइन्स’ के एक 737 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के तीन दिन बाद भारत में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सभी मैक्स विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी थी। उक्त हादसे में चार भारतीयों समेत 157 लोगों की मौत हो गई थी।

बोइंग की ओर से सॉफ्टवेयर में आवश्यक सुधार किये जाने के बाद डीजीसीए ने इस साल 26 अगस्त को मैक्स विमानों की वाणिज्यिक उड़ानों पर से प्रतिबंध हटा लिया था। स्पाइसजेट ने पिछले महीने अपने मैक्स विमानों का परिचालन वाणिज्यिक उड़ानों के लिए बहाल किया था।

स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘मुंबई से कोलकाता जा रही स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-467 ने उड़ान भरने के बाद तकनीकी खामी के चलते वापस आ गई। विमान मुंबई में सुरक्षित उतरा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SpiceJet plane returns to Mumbai due to 'technical snag'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे