केरल में पुलिसकर्मियों का तनाव कम करने के लिए विशेष कॉउंसलिंग कार्यक्रम

By भाषा | Published: July 12, 2021 04:11 PM2021-07-12T16:11:27+5:302021-07-12T16:11:27+5:30

Special counseling program to reduce stress of policemen in Kerala | केरल में पुलिसकर्मियों का तनाव कम करने के लिए विशेष कॉउंसलिंग कार्यक्रम

केरल में पुलिसकर्मियों का तनाव कम करने के लिए विशेष कॉउंसलिंग कार्यक्रम

तिरुवनंतपुरम, 12 जुलाई केरल के गृह विभाग ने पुलिसकर्मियों के व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में तनाव कम करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की है।

पुलिस विभाग के जांचकर्ताओं के मनोवैज्ञानिक तनाव से जूझने की खबरों के बीच एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सहायता के इच्छुक कर्मी यहां स्थित ‘तनाव कम करने के लिए मदद एवं सहायता’ केंद्र (एचएटीएस) में विशेषज्ञों से कॉउंसलिंग ले सकते हैं।

बयान के अनुसार, एचएटीएस कार्यक्रम के तहत तनावग्रस्त अधिकारियों और कर्मियों की पहचान की जाएगी और उन्हें विशेषज्ञों द्वारा कॉउंसलिंग दी जाएगी। कॉउंसलिंग की अवधि को ड्यूटी का समय माना जाएगा और सत्र में शामिल होने के लिए कर्मियों को ‘टीए/डीए’ भी दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special counseling program to reduce stress of policemen in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे