लाइव न्यूज़ :

जोड़ी टूटते ही सपा ओपी राजभर पर हुई हमलावर, कहा- "सुभासपा ने भीतरघात करके आजमगढ़ का उपचुनाव हराया था"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 23, 2022 21:28 IST

गठबंधन टूटने के बाद समाजवादी पार्टी ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ की सीट से सपा को हराने के लिए भीतरघात किया।

Open in App
ठळक मुद्देएक-दूसरे पर हमलावर सुभासपा और समाजवादी पार्टी ने अलग-अलग रास्ता अख्तियार कर लियासपा ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पर लोकसभा उपचुनाव में धोखा देने का आरोप लगाया हैसपा ने कहा अखिलेश यादव गठबंधन धर्म निभा रहे थे और राजभर भाजपा की बी टीम बने हुए थे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिखरा हुई विपक्ष आज उस समय तार-तार हो गया जब विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद एक-दूसरे पर हमलावर सुभासपा और समाजवादी पार्टी ने अलग-अलग रास्ता अख्तियार कर लिया। विधानसभा चुनाव के बाद से चले आ रहे दोनों दलों का बहुप्रतिक्षित अलगाव आरोप-प्रत्यारोप के साथ हुआ।

सपा ने जैसे ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा को यूपी की सियासत में अपने लिए उपयुक्त रास्ता तलाशने के लिए मुक्त होने की बात कही, दोनों ओर से एक-दूसरे को कटघरे में खड़ा करने लगे। इसी क्रम में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ की सीट से सपा को हराने के लिए भीतरघात किया।

सपा ने आरोप लगाया कि आजमगढ़ उपचुनाव में सुभासपा ने भाजपा की बी टीम की तरह काम किया और भीतरखाने अपना वोट भाजपा को ट्रांसफर करवा दिया, जिसके कारण धर्मेंद्र यादव वो चुनाव कम अंतर से ही लेकिन हार गये।

सपा का कहना है कि आजमगढ़ में सपा की साइकिल पंचर करने के लिए सुभासपा ने भाजपा के साथ मिलकर रास्ते में कील बिछाने का काम किया है। सपा प्रवक्ता अशोक यादव ने कहा कि आजमगढ़ में उसी कील बिछाने का इनाम मिला है ओम प्रकाश राजभर को भाजपा सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है।

सपा प्रवक्ता ने कहा कि राजभर आस्तीन के सांप की तरह हमारी ओट में छिपे हुए हमारे खिलाफ काम करते रहे और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ये सब जानते हुए गठबंधन धर्म को निभाते हुए खामोश रहे।

उन्होंने कहा, "बीते कुछ दिनों से राजभर जी मायावती जी की पैरवी लेकर अखिलेश यादव जी के आगे हाथ फैला रहे थे, कह रहे थे कि अखिलेश यादव एक इशारा दे दें तो वो मायावती की चौकठ पर पहुंच सकते हैं। इसलिए माननीय अखिलेश यादव ने उन्हें बसपा ही नहीं भाजपा और अन्य विरोधी दलों की चौकठ पर हाजिरी लगाने के आजाद कर दिये हैं। वो मस्ती में दलदल की राजनीति करें, सपा की शुभकामनाएं हैं। हम आज उस भार से आजाद हो गये हैं।" 

सपा प्रवक्ता अशोक यादव ने आरोप लगाया कि ओपी राजभर वाराणसी के शिवपुर से चुनाव हार चुके अपने बेटे अरविंद राजभर को एमएलसी न बनाए जाने से नाराज थे। इस कारण उन्होंने लोकसभा उपचुनाव में सपा के साथ भितरघात किया है। आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को हराने के लिए ओम प्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर ने भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में अपना वोट ट्रांसफर करवा दिया।

मालूम हो कि यूपी विधानसभा चुनाव की हार दोनों दलों के बीच नासूर साबित हुई और दोनों के बीच तल्खी इस कदर बढ़ गई कि सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने यह कहना शुरू कर दिया था कि अखिलेश यादव एसी कमरे में बैठकर प्रदेश की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव प्रदेश की राजनीति को समझ नहीं पा रहे हैं।

यही नहीं अखिलेश यादव के खिलाफ जुबानी जंग कर रहे सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बीते शुक्रवार को गठबंधन खत्म करने के संबंध में बड़ा बयान देते हुए कहा कि सपा से तलाक हो जाए को फिर दूसरे निकाह के बारे में सोचा जाएगा। इतना ही नहीं ओपी राजभर ने यह भी कहा कि अपने नवरत्नों से घिरे हुए अखिलेश यादव उनकी गलत सलाह पर एसी कमरे में बैठे रहे और फोन करके सपा को आजमगढ़ और रामपुर में वोट दिलवा रहे थे, तब भला कैसे नहीं हारेंगे।

टॅग्स :समाजवादी पार्टीओम प्रकाश राजभरलखनऊBJPउत्तर प्रदेश समाचारबीएसपी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की