लाइव न्यूज़ :

विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर ‘जातिसूचक’ टिप्पणी, रामगोपाल यादव के बयान पर विवाद, जानें घटनाक्रम

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 16, 2025 11:15 IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यादव के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि सपा तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रभक्ति को भी बांटने का दुस्साहस करती है।

Open in App
ठळक मुद्देउच्च न्यायालय ने उन पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश किया है।पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग) के थे। एक को मुसलमान समझ कर गाली दी। उच्च न्यायालय के आदेश पर इस मामले में मंत्री पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

लखनऊः समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना की। भारतीय वायुसेना की अधिकारी व्योमिका सिंह के बारे में जाति आधारित टिप्पणी करने का आरोप लगा है। एक्स पर एक पोस्ट में यादव ने कहा कि आदित्यनाथ ने पूरा बयान सुने बिना ही प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इस मामले का इस्तेमाल राजनीति के लिए कर रहे हैं। यादव पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके)पर भारतीय सेना द्वारा ‘आपरेशन सिंदूर’ के तहत की गयी कार्रवाई की प्रेस को जानकारी देने के बाद से चर्चा में आयी विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर ‘जातिसूचक’ टिप्पणी करके विवादों में आ गये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यादव के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि सपा तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रभक्ति को भी बांटने का दुस्साहस करती है।

 

सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘कर्नल कुरैशी को इनके (भाजपा) एक मंत्री ने गाली दे दी। उच्च न्यायालय ने उन पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश किया है।

लेकिन व्योमिका सिंह के बारे में उन्हें मालूम नहीं था कि वह कौन हैं और ना ही वे एयर मार्शल ए. के. भारती के बारे में जानते थे, वरना यह लोग उन्हें भी गाली देते।’’ यादव ने कहा,‘‘मैं आपको बता दूं। व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव हैं और एयर मार्शल भारती पूर्णिया के यादव हैं। तो तीनों तो पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग) के थे। एक को मुसलमान समझ कर गाली दी।

एक को राजपूत समझकर कुछ नहीं किया और भारती के बारे में जानकारी नहीं थी और जब पेपर में आ गया तो यह सोचने को विवश है कि अब क्या करें।’’ ज्ञातव्य है कि मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी। उच्च न्यायालय के आदेश पर इस मामले में मंत्री पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

यादव ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं यह लोग। यह तो केवल चुनाव के लिए सब कुछ करते हैं। तिरंगा यात्रा निकालने की क्या जरूरत है और अगर जरूरत है तो सारे देश को विश्वास में लेना चाहिए। सारे राजनीतिक दलों को विश्वास में लेना चाहिए।

वहां (सीमा पर) जो लोग लड़ रहे हैं क्या वे भाजपा के लोग हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मानसिकता खराब होती है तो सेना की उपलब्धियों के बजाय लोग उन्हें अपनी उपलब्धियां बताने लगते हैं।’’ इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा कर सपा नेता के बयान को न केवल उनकी संकुचित सोच का प्रतीक बताया बल्कि इसे भारतीय सेना के सम्मान और देश की अस्मिता के खिलाफ भी करार दिया। मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में कहा कि सेना की वर्दी ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखी जाती है।

भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक ‘राष्ट्रधर्म’ निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है।

योगी आदित्यनाथ ने सपा की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह वही सोच है जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रभक्ति को भी बांटने का दुस्साहस करती है। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता इस ‘विकृत जातिवादी सोच’ का जवाब देगी।

टॅग्स :समाजवादी पार्टीBJPउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथलखनऊपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की