कर्नाटक चुनाव परिणाम 2018: सोरबा सीट से बीजेपी जीती,पूर्व मुख्यमंत्री एस.बंगारप्पा के दो बेटे थे आमने-सामने
By पल्लवी कुमारी | Updated: May 15, 2018 10:43 IST2018-05-15T10:43:29+5:302018-05-15T10:43:29+5:30
सोरबा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री एस.बंगारप्पा के दो बेटे ही आमने-सामने हैं।

Sorab Assembly results 2018 live updates, highlights, news in hindi
बेंगलुरु, 15 मईः कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के लिए 12 मई को वोटिंग की हुई। वो कहते हैं ना राजनीति में कोई रिश्ता मायने नहीं रखता, ये बात सोरबा विधानसभा क्षेत्र के लिए सटीक बैठती है। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री एस.बंगारप्पा के दो बेटे ही आमने-सामने हैं। सोरबा सीट बंगारप्पा के बड़े बेटे कुमार बंगारप्पा भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार हैं, तो वहीं उन्हीं के सामने बंगारप्पा के छोटे बेट और कुमार बंगारप्पा के भाई मधु बंगारप्पा जनतादल( (से.) से चुनाव लड़ रहे हैं। कर्नाटक में एस.बंगारप्पा कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं।
एचडी कुमारस्वामीः जिन्होंने इत्तेफाक से राजनीति ज्वॉइन की और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बन गए
प्रत्याशी का नाम पार्टी
कुमार बंगारप्पा - बीजेपी
मधु बंगारप्पा जनता दल( से)
राजू. एम. तल्लुरु - कांग्रेस
असदुला टीके (एएसयूडी) - अखिल भारतीय महिला सशक्तिकरण पार्टी
H.B.GANGADHARAPPA- हुनावली स्वराज इंडिया
जेएस चिदांडा गोडा जेडगेरी - निर्दलीय
प्रकाश शिवप्पा तालावरा- निर्दलीय
शकुनथला शिवामुर्थ्यगोडा- निर्दलीय
सोरबा सीट से कांग्रेस नेता एस.बंगारप्पा 1967 से 1994 तक प्रतिनिधित्व किया था। एस बंगरप्पा 1990 से 1992 के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे। उनके बड़े बेटे कुमार पहले कांग्रेस में थे लेकिन चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर वह बीजेपी में शामिल हो गए थे।