सोनू सूद ने उनके नाम पर चल रहे फर्जी कोविड-19 दान अभियान के प्रति आगाह किया

By भाषा | Updated: May 17, 2021 21:12 IST2021-05-17T21:12:15+5:302021-05-17T21:12:15+5:30

Sonu Sood warns of fake Kovid-19 donation campaign going on in his name | सोनू सूद ने उनके नाम पर चल रहे फर्जी कोविड-19 दान अभियान के प्रति आगाह किया

सोनू सूद ने उनके नाम पर चल रहे फर्जी कोविड-19 दान अभियान के प्रति आगाह किया

मुंबई, 17 मई कोविड-19 महामारी में लोगों की सक्रिय तरीके से मदद कर रहे अभिनेता सोनू सूद ने सोमवार को लोगों को उनके नाम का इस्तेमाल कर चल रहे फर्जी फाउंडेशन द्वारा चंदा एकत्र करने को लेकर आगाह किया।

सूद (47) ने सोशल मीडिया के जरिये लोगों को आगाह करते हुए कहा कि एक संगठन है जो उनके नाम पर चंदा मांग रहा है जिसका उनसे कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने ट्वीटर पर कथित संगठन सोनू सूद फाउंडेशन के पोस्टर के साथ संदेश दिया, ‘‘कृपया सतर्क रहें और नजदीकी पुलिस थाने में इसकी शिकायत करें।’’

अभिनेता ने पोस्टर और फाउंडेशन पर ‘फर्जी’ का भी ठप्पा लगाया।

गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन में सोनू सूद ने कई प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद की थी और कई वंचितों के भोजन की व्यवस्था की थी।

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में भी वह जरूरतमंदों को अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाएं और अन्य चिकित्सा सुविधाएं दिलाने में मदद कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonu Sood warns of fake Kovid-19 donation campaign going on in his name

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे