सोनू सूद ने गरीबों को ई-रिक्शा देने की पहल की शुरुआत की

By भाषा | Updated: December 13, 2020 20:20 IST2020-12-13T20:20:04+5:302020-12-13T20:20:04+5:30

Sonu Sood launches e-rickshaw initiative for poor | सोनू सूद ने गरीबों को ई-रिक्शा देने की पहल की शुरुआत की

सोनू सूद ने गरीबों को ई-रिक्शा देने की पहल की शुरुआत की

मुंबई, 13 दिसंबर अभिनेता सोनू सूद ने रविवार को एक नयी पहल की घोषणा की, जिसके तहत वह उन गरीब लोगों को ई-रिक्शा मुहैया कराएंगे, जिन्होंने कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपनी आजीविका का स्रोत खो दिया है।

"दबंग", "जोधा अकबर", और "सिम्बा" जैसी फिल्मों में काम कर चुके सूद इस साल कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान देशभर में प्रवासियों की मदद को लेकर सुर्खियों में आए।

सूद (47) ने कहा कि ‘खुद कमाओ घर चलाओ’ नामक उनकी पहल का उद्देश्य लोगों को "आत्मनिर्भर" बनाने के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है।

सूद ने एक बयान में कहा, "मेरा मानना ​​है कि सामान देने की तुलना में नौकरी के अवसर प्रदान करना अधिक महत्वपूर्ण है। मुझे यकीन है कि यह पहल उन्हें फिर से आत्मनिर्भर और स्वाबलम्बी बनाने में मदद करेगी।"

अभिनेता ने इससे पहले 'प्रवासी रोजगार' ऐप भी लॉन्च किया था, जिसका उद्देश्य उन लोगों से जुड़ना है, जिन्होंने इस महामारी में अपनी नौकरी खो दी। इस ऐप के माध्यम से उनके कौशल को बेहतर बनाने के लिए विशिष्ट कार्यक्रम पेश किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonu Sood launches e-rickshaw initiative for poor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे