अतिथि गृह को आवास के तौर पर इस्तेमाल कर रहे सोनोवाल, कांग्रेस ने चुनाव अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By भाषा | Updated: March 1, 2021 23:32 IST2021-03-01T23:32:14+5:302021-03-01T23:32:14+5:30

Sonowal using guest house as accommodation, Congress submitted memorandum to election officer | अतिथि गृह को आवास के तौर पर इस्तेमाल कर रहे सोनोवाल, कांग्रेस ने चुनाव अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अतिथि गृह को आवास के तौर पर इस्तेमाल कर रहे सोनोवाल, कांग्रेस ने चुनाव अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

गुवाहाटी, एक मार्च असम कांग्रेस की विधिक इकाई ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नितिन खडे को एक ज्ञापन सौंप कर मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के विरुद्ध कार्रवाई करने का आग्रह किया। कांग्रेस का आरोप है कि विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद भी सोनोवाल, सरकारी अतिथि गृह का इस्तेमाल अपने आवास के तौर पर कर रहे हैं।

असम प्रदेश कांग्रेस समिति के विधिक विभाग के अध्यक्ष निरन बोरा ने कहा कि एक सर्वेक्षण के दौरान पार्टी के संज्ञान में आया कि चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद भी मुख्यमंत्री सरकारी अतिथि गृह का उपयोग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज भवन के निकट स्थित अतिथि गृह को आचार संहिता लागू होने के पहले आधिकारिक तौर पर सोनोवाल का आवास घोषित नहीं किया गया है इसलिए वह इसे अपने आवास के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकते।

उन्होंने सीईओ से मामले को देखने और मुख्यमंत्री को यह निर्देश जारी करने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया कि वह चुनाव आचार संहिता की रक्षा के लिए राज्य अतिथि गृह को तत्काल प्रभाव से खाली करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonowal using guest house as accommodation, Congress submitted memorandum to election officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे