सोनिया गांधी बोलीं- तीसरी लहर से पहले बच्चों की सुरक्षा जरूरी, मोदी सरकार को किया सावधान
By शीलेष शर्मा | Updated: June 24, 2021 16:19 IST2021-06-24T14:20:48+5:302021-06-24T16:19:35+5:30
सोनिया गांधी ने देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण की गति को लेकर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इस साल के आखिर तक सभी वयस्क नागरिकों को टीका लगाने के लिए जरूरी है कि टीकाकरण की दैनिक दर को तीन गुना किया जाए।

पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की डिजिटल बैठक में यह टिप्पणी की। (फाइल फोटो)
नई दिल्लीः कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश भर के कांग्रेस नेताओं का आह्वान किया कि कोरोना को रोकने के लिए समूचे देश में सम्पूर्ण टीकाकरण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।
महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तीव्रता से तैयारी करने और विशेषकर बच्चों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है। उन्होंने पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की डिजिटल बैठक में यह टिप्पणी की। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर बताया, ‘सोनिया गांधी ने महासचिवों और प्रभारियों की बैठक को संबोधित किया। टीकाकरण की गति को लेकर उन्होंने गहरी चिंता प्रकट की। महामारी की तीसरी लहर को लेकर तैयारी करने और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर उन्होंने अधिक जोर दिया।’
On the pandemic let me say that it is absolutely essential that our party plays an active role in ensuring full vaccination coverage.
— Congress (@INCIndia) June 24, 2021
- Congress President Smt. Sonia Gandhi pic.twitter.com/T2VPvtwKeY
सोनिया गांधी की अगुवाई में चल रही इस बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जैसे मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस डिजिटल बैठक में कांग्रेस के नेता पार्टी के प्रस्तावित संपर्क अभियान पर भी चर्चा करेंगे। इस बैठक में पेट्रोल-डीजल और जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के संदर्भ में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
पिछले चार महीनों में दूसरी लहर पूरे देश में लाखों-लाख परिवारों के लिए विनाशकारी रही है। हमें इस दर्दनाक अनुभव से सीखना चाहिए, ताकि हमें इसे फिर से अनुभव न करना पड़े।
— Congress (@INCIndia) June 24, 2021
- कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी pic.twitter.com/2I8fbsW4ho
बैठक में कोविड के मौजूदा हालात और आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा होगी। इस बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की भी बैठक बुलाई जाएगी। सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यह बैठक संसद के मॉनसून सत्र से पहले बुलाई है। मॉनसून सत्र जुलाई में हो सकता है। कांग्रेस पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से सरकार पर लगातार हमले कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह बिल्कुल जरूरी है कि हमारी पार्टी पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाए। राष्ट्रीय स्तर पर, रोजाना टीकाकरण की दर तीन गुना होने की जरूरत है ताकि इस साल के आखिर तक हमारे देश की 75 फीसदी आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो सके।’’
विशेषज्ञ अब से कुछ महीनों बाद संभावित तीसरी लहर की बात कर रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा पर भी तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है और हमें सक्रिय कदम उठाने चाहिए, ताकि वे इस आपदा से बच सकें। तीसरी लहर से बचने के लिए हमें बेहतर कदम उठाने होंगे।
— Congress (@INCIndia) June 24, 2021
- कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी pic.twitter.com/yObVq9s4ed
इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह टीके की उचित आपूर्ति पर निर्भर करता है। इसके लिए हमें केंद्र सरकार पर दबाव बनाए रखना होगा। इसके साथ हमें यह भी देखना होगा कि टीकाकरण के लिए पंजीकरण हो, अगर कहीं टीके को लेकर लोगों में हिचक है तो वह दूर हो और टीकों की बर्बादी कम से कम हो।
उनके मुताबिक, विशेषज्ञ पहले ही महामारी की तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि आने वाले महीनों में बच्चों के इस महामारी की चपेट में आने की आशंका बढ़ सकती है। इस पर तत्काल ध्यान देने और अतिसक्रियता के साथ कदम उठाने की जरूरत है ताकि बच्चों को इस त्रासदी से सुरक्षित रखा जा सके।
Congress President expresses anguish and dismay at the unprecedented rise in prices of edible oil, pulses & household goods.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 24, 2021
Smt. Sonia Gandhi also conveys the pain of common man from back breaking rise in price of Petrol-Diesel & profiteering from daily increase in prices. https://t.co/8D8onGvijC
उन्होंने पार्टी महासचिवों और प्रभारियों का आह्वान किया कि सरकार के कोरोना से जुड़े ‘कुप्रबंधन’ पर कांग्रेस की ओर से तैयार ‘श्वेत पत्र’ को प्रसारित किया जाए। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी इससे अवगत हैं कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से लोगों को असहनीय बोझ का सामना करना पड़ रहा है।
यह रेखांकित करने के लिए आंदोलन किए गए हैं कि इस बढ़ोतरी का किसानों और करोड़ों आम परिवारों पर किस तरह असर पड़ रहा है।’’ सोनिया ने दावा किया, ‘‘ईंधन के साथ ही कई जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण लोगों को व्यापक स्तर पर परेशानी हो रही है।
हमें केंद्र सरकार पर निरंतर दबाव बनाए रखना चाहिए, जिन्होंने हमारी पार्टी के अनुरोध पर पूर्ण टीकाकरण कवरेज की जिम्मेदारी ले ली है। हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि पंजीकरण हो, टीके को लेकर झिझक दूर हो और वैक्सीन की बर्बादी कम से कम हो।
— Congress (@INCIndia) June 24, 2021
- कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी pic.twitter.com/FmUDENtWT0
यह सब ऐसे समय पर हो रहा है जब अप्रत्याशित संख्या में रोजगार खत्म हो रहे हैं, जब बेरोजगारी बढ़ रही है और आर्थिक स्थिति का पटरी पर आना अभी वास्तविकता से दूर दिखाई देता है।’’ उन्होंने कोरोना महामारी के समय लोगों की मदद के लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं, खासकर भारतीय युवा कांग्रेस की तारीफ भी की।