बेटे का अपहरण करने वाला व्यक्ति एक साल बाद महाराष्ट्र से गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 13, 2021 19:55 IST2021-03-13T19:55:43+5:302021-03-13T19:55:43+5:30

Son kidnapped person arrested from Maharashtra after one year | बेटे का अपहरण करने वाला व्यक्ति एक साल बाद महाराष्ट्र से गिरफ्तार

बेटे का अपहरण करने वाला व्यक्ति एक साल बाद महाराष्ट्र से गिरफ्तार

ठाणे (महाराष्ट्र), 13 मार्च ठाणे पुलिस ने करीब एक साल पहले पश्चिम बंगाल से पहले पांच साल के बेटे का अपहरण करके भागे व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया है।

क्राइम यूनिट -1 के निरीक्षक कृष्ण कोकनी ने शनिवार को बिलाल मोहम्मद माणिक मुल्ला को शुक्रवार को ठाणे जिले के अंबरनाथ से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से 2020 की शुरुआत में कथित रूप अपने बेटे का अपहरण किया और तभी से फरार था।

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस को कहीं से सूचना मिली थी कि उक्त व्यक्ति ठाणे में है। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपनी दूसरी पत्नी के बेटे का अपहरण करके उसे अपनी पहली पत्नी के साथ बांग्लादेश भेज दिया है।

बच्चे की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Son kidnapped person arrested from Maharashtra after one year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे